ETV Bharat / state

Vande Bharat Train : पटरियों पर दौड़ने लगी वंदे भारत, पहले दिन 560 लोगों ने किया सफर - Etv Bharat Rajasthan

राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन का संचालन आज से शुरू हो गया है. पहले दिन 560 यात्रियों ने सफर किया. रेलवे की तरफ से ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा भी शुरू कर दी गई है.

560 Passengers in Vande Bharat Train First Day
560 Passengers in Vande Bharat Train First Day
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 7:36 PM IST

पहले दिन 560 लोगों ने किया सफर

अलवर. राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो चुकी है. 13 अप्रैल से ट्रेन का संचालन यात्रियों के लिए शुरू किया जा चुका है. पहले दिन अजमेर से दिल्ली 560 यात्रियों ने सफर किया. यात्रियों में वंदे भारत ट्रेन में सफर करने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लगातार टिकट बुक कराने के लिए यात्री आरक्षण केंद्र पर पहुंच रहे हैं. ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा भी रेलवे की तरफ से शुरू कर दी गई है.

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को अजमेर से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 560 यात्रियों ने सफर किया. अलवर जंक्शन से 47 यात्रियों ने टिकट बुक किया. इसके अलावा जयपुर व अजमेर जंक्शन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा रही. ट्रेन में 1128 सीटे हैं. इस हिसाब से 50 प्रतिशत सीटों पर यात्रियों ने सफर किया. लोगों में वंदे भारत में सफर को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में लोग ट्रेन संबंधित पूछताछ के लिए रेलवे स्टेशन पर आरक्षण केंद्र पर पहुंच रहे हैं.

पढ़ें. Exclusive : वंदे भारत ट्रेन में क्या है खास और सुविधाएं, ईटीवी भारत की नजरों से देखिए अंदर का नजारा

यात्रियों को मिल रही है लाइव स्टेटस की सुविधा : ट्रेन के संचालन के साथ ही रेलवे की तरफ से ट्रेन का लाइव स्टेटस की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. यात्री ट्रेन में बैठकर ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक कर सकते हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में मेट्रो की तरह स्टेशन से पहले दरवाजे खुलने व अगले स्टेशन की जानकारी अनाउंसमेंट के माध्यम से दी जाती है. साथ ही ट्रेन के डिब्बों के अंदर लगे डिस्प्ले बोर्ड में ट्रेन की रफ्तार, आने वाले स्टेशन के बारे में जानकारी सहित सभी तरह की जानकारियां मिलती हैं.

पहले दिन 560 लोगों ने किया सफर

अलवर. राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो चुकी है. 13 अप्रैल से ट्रेन का संचालन यात्रियों के लिए शुरू किया जा चुका है. पहले दिन अजमेर से दिल्ली 560 यात्रियों ने सफर किया. यात्रियों में वंदे भारत ट्रेन में सफर करने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लगातार टिकट बुक कराने के लिए यात्री आरक्षण केंद्र पर पहुंच रहे हैं. ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा भी रेलवे की तरफ से शुरू कर दी गई है.

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को अजमेर से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 560 यात्रियों ने सफर किया. अलवर जंक्शन से 47 यात्रियों ने टिकट बुक किया. इसके अलावा जयपुर व अजमेर जंक्शन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा रही. ट्रेन में 1128 सीटे हैं. इस हिसाब से 50 प्रतिशत सीटों पर यात्रियों ने सफर किया. लोगों में वंदे भारत में सफर को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में लोग ट्रेन संबंधित पूछताछ के लिए रेलवे स्टेशन पर आरक्षण केंद्र पर पहुंच रहे हैं.

पढ़ें. Exclusive : वंदे भारत ट्रेन में क्या है खास और सुविधाएं, ईटीवी भारत की नजरों से देखिए अंदर का नजारा

यात्रियों को मिल रही है लाइव स्टेटस की सुविधा : ट्रेन के संचालन के साथ ही रेलवे की तरफ से ट्रेन का लाइव स्टेटस की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. यात्री ट्रेन में बैठकर ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक कर सकते हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में मेट्रो की तरह स्टेशन से पहले दरवाजे खुलने व अगले स्टेशन की जानकारी अनाउंसमेंट के माध्यम से दी जाती है. साथ ही ट्रेन के डिब्बों के अंदर लगे डिस्प्ले बोर्ड में ट्रेन की रफ्तार, आने वाले स्टेशन के बारे में जानकारी सहित सभी तरह की जानकारियां मिलती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.