अलवर. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कोटा खुर्द में एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई. पुलिस की मदद से एक दर्जन से अधिक दोनों पक्षों के घायलों को रामगढ़ सीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया. थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि इस दौरान गोली लगने से घायल 19 साल के युवक आकिब पुत्र भोली की मौत हो गई. तीन लोगों की हालत गंभीर बताई गई है. 8-10 गंभीर घायलों को अलवर रैफर किया गया है.
प्राप्त जानकारी अनुसार झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और सरपंच जावेद को पुलिस थाने लेकर आई. उसके बाद झगड़ा फिर शुरू हो गया. जिसमें सरपंच पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर बैठे लोगों पर हमला कर दिया. जिसमें हुई फायरिंग से आकिब पुत्र भोली सहित सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया, जिसमें आकिब की मौत हो गई. दोबारा झगड़े की सूचना पर रामगढ़ थाना सहित आसपास के थानों से पुलिस जाप्ता मौके पर और सीएचसी पर तैनात किया गया.
पढ़ें: अंता में चाकूबाजी और फायरिंग के दो अलग-अलग मामलों में 6 घायल
घायलों में मुख्य रूप से एक पक्ष से जावेद सरपंच पुत्र दलबीरा और दूसरे पक्ष से आकिब पुत्र भोली खां और भोली का भाई बसीर मृतक का चाचा सहित युसुफ, बहन शहनाज, शाहिद, शहनाज, वकील, आरिफ, रसीद, जुनेद, नसीम आदि घायल हुए हैं जिसमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झगड़े में और भी जनहानी हो सकती थी. यदि बीच में बंधी भैंसें ना आई होती. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोलियों के कई छर्रे भैसों को भी लगे हैं.
पढ़ें: दो परिवार में झगड़े के बाद फायरिंग, एक बच्चा समेत पांच घायल
इस मामले में थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि इस झगडे़ में एक पक्ष का एक व्यक्ति घायल हुआ है और दूसरे पक्ष के एक युवक की मौत हो गई है. कई लोग घायल हो गए हैं. अभी किसी भी पक्ष की तरफ से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. झगड़ा किस बात लेकर हुआ है, इसकी जांच करेंगे. घटना की सूचना पर डीएसपी हेमेंद्र शर्मा, थाना अधिकारी राजपाल सिंह, एएसआई बंसीलाल सहित पुलिस जाप्ता सीएचसी पर मौजूद रहा.
पढ़ें: कड़वी रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग में एक की मौत, महिला समेत तीन घायल
वहीं दूसरी ओर रामगढ़ थाना क्षेत्र के जाडोली और बिलासपुर गांव के मध्य रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर अधेड़ व्यक्ति बच्चूराम पुत्र कालाराम जाटव उम्र 55 वर्ष की मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे अलावडा चौकी इंचार्ज हरिराम के अनुसार जाडोली और रामगढ़ रेलवे ट्रैक पर हुई दुर्घटना में बच्चू राम जाटव पुत्र कालाराम जाटव की मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार मृतक मंदबुद्धि बताया गया है. रामगढ़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी में रखवा दिया है.