अलवर. जिले के राजकीय महिला चिकित्सालय में गुरुवार को वाहन पार्किंग कर्मचारी और मरीज को दिखाने आए परिजनों में विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्ष हाथापाई पर उतर गए. जिसमें पार्किंग कर्मचारी सिर में हेलमेट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. विवाद को देख मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को कोतवाली ले गई.
![alwar news, rajasthan news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-alw-03-jhgda-tarun_15102020173335_1510f_02606_879.jpg)
मरीज के परिजन मन्ना का रोड निवासी प्रदीप ने बताया कि, वो अपनी गर्भवती भाभी रेखा को दिखाने के लिए महिला चिकित्सालय लेकर आया था. इस दौरान पार्किंग में गाड़ी खड़ी करते समय एक पार्किंग कर्मचारी आया और मरीज उतारने से पहले ही पैसे मांगने लगा और दादागिरी करने लगा. जिसको लेकर दोनों में हाथापाई हो गई.
ये भी पढ़ेंः अलवर क्रिकेट एसोसिएशन से ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी की विदाई, जितेंद्र गुप्ता बने नए अध्यक्ष
पार्किंग कर्मचारी बलवीर सिंह ने बताया कि, एक युवक तेजी से गाड़ी चलाते हुए हॉस्पिटल में घुसा और उसने बीच सड़क पर ही गाड़ी को पार्क करने लगा. इस दौरान उससे गाड़ी कहीं और पार्क करने और पर्ची लेने के लिए कहा गया तो वो हाथापाई करने लगा और उसके सिर में हेलमेट मार दिया. जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है. वहीं, थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक भरत लाल ने बताया कि, महिला चिकित्सालय में साइकिल स्टैंड पर झगड़े की सूचना मिली थी. जिस पर दोनों पक्षों के लोगों को थाने लाकर समझाइश की जा रही है.