भिवाड़ी (अलवर). जिले के फूल बाग थाना क्षेत्र स्थित खिजुरीवास गांव में मामूली सी बात को लेकर आपस में दो पक्ष भिड़ गए. देखते ही देखते विवाद इतना बड़ा के लाठी, सरिया से एक दूसरे पर दोनों पक्षों ने वार किया, घटना में दोनों पक्षों से 5-6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो लोगों को गहरी चोट बताई गई है.
पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत ने बताया की खिजुरिवास गांव में एक युवक फल और सब्जी की रेहड़ी लगाकर फेरी लगा रहा था. कुछ देर बाद दूसरे पक्ष का एक युवक बाइक पर आया जो, कि दूध बेचने का व्यवसाय करता है. दूध बेचने वाले युवक का फल बेच रहे युवक से साइड देने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद एक पक्ष ने फल बेच रहे युवक की रेहड़ी को रास्ते में पलट दिया. वहीं दूसरे पक्ष ने आवेश में आकर बाइक को धक्का देकर गिरा दिया. मामले की सूचना दोनों पक्षों से बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और लाठी और सरियों से मारपीट हुई जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये पढ़ें: अलवरः प्रागपुरा में तैनात कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत
फल और सब्जी बेच रहे लोगों ने दूसरे पक्ष पर जाति सूचक शब्द कह कर प्रताड़ित करने और मारपीट का आरोप लगाते हुए धारा 308 के तहत दूसरे पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से भी धारा 308 के तहत दलित समुदाय के सचिन वगैरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घटना को लेकर पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत मामले पर नजर बनाए हुए हैं.
ये पढ़ें: सूरजगढ़ से बिहार के लिए रवाना हुए 127 मजदूर
वहीं घटना में घायल हुए सचिन का उपचार पहले भिवाड़ी सामुदायिक चिकित्सालय में किया जा रहा था, लेकिन गंभीर चोट होने के चलते अलवर रैफर कर दिया गया. बाकी अन्य का उपचार सामुदायिक चिकित्सालय भिवाड़ी में ही जारी है. पुलिस एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. वहीं एहतियात के तौर पर पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से तीन-तीन लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. मामले की जांच अभी जारी है.