किशनगढ़बास (अलवर). जिले में लॉकडाउन के चलते खैरथल अनाज मंडी में किसान सोशल डिस्टेंस और प्रसाशन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अनाज मंडी में माल बेच रहे हैं.
जानकारी के अनुसार मंडी में किसान प्रतिदिन 8 हजार बोरी सरसों और 500 कट्टे गेंहू बेच रहे हैं. कोरोना वायरस महामारी के चलते मंडी गेट पर सैनेटाइजर केबिन लगवाया गया है. जिसमें समस्त व्यापारी, किसान और मजदूर मंडी में सेनेटाइजर होने के बाद ही प्रवेश करता है.
पढ़ेंः लॉकडाउन 2.0: अलवर के श्रमिकों को बॉर्डर पार करने में आ रही समस्याएं, टूट रहा सोशल डिस्टेंसिंग
मंडी समिति की ओर से किसानों और मजदूरों को मास्क वितरित कर सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जा रहा. व्यापार मंडी समिति अध्यक्ष अशोक डाटा ने बताया कि खैरथल मंडी राजस्थान की बेहतरीन मंडियों में से एक है. बता दें कि इस मंडी में 360 दुकाने है. वहीं प्रसाशन के निर्देश पर प्रतिदिन केवल एक ही दुकान पर एक ही किसान को आने की अनुमति दी गई है.