रामगढ़ (अलवर). उद्योग नगर थाना इलाके के बगड़ तिराहे के पास एक भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पुलिस ने भ्रूण को बरामद कर अलवर के सामान्य अस्पताल भेजवाया. जहां उसका पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम कार्रवाई की गई. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि बगड़ तिराया चौकी इंचार्ज सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि दिनेश नाम के व्यक्ति ने फोन पर बताया कि बगड़ तिराहे के मोड़ के पास झाड़ियों के पीछे एक अखबार में लिपटा हुआ भ्रूण मिला है. जब मौके पर ग्वाले घूम रहे थे तो उन्होंने अखबार में लिपटे हुए भ्रूण को देखा. तब ग्वालों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्ध महिला की तलाश शुरू कर दी है. वहीं भ्रूण मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
यह भी पढ़ें. अलवर: ऑब्जरवेशन वार्ड में गंभीर मरीजों को मिलेगा तुरंत इलाज
बगड़ तिराया सहित आसपास के गांव में झोलाछाप डॉक्टर अवैध रूप से गर्भपात का कार्य करते हैं. पुलिस ने भी संभावना व्यक्त की है कि शायद यह आसपास के झोला छाप डॉक्टर का काम हो सकता है. उद्योग नगर थाना पुलिस भ्रूण मिलने के आसपास क क्षेत्र में बन रहे मकानों और आस-पास खेत मालिकों से भ्रूण को फेंकने वाले व्यक्ति के बारे में पूछताछ कर रही है. जिससे भ्रूण की मां का पता लगाया जा सके.