राजगढ़ (अलवर). अभिभाषक मण्डल राजगढ़ सत्र 2019-20 की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गए. मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र चेयरवाल व सहायक चुनाव अधिकारी देवी प्रसाद अंशु ने बताया कि चुनाव में मनोज कुमार बोहरा अध्यक्ष, रमेश चंद शर्मा गुरू उपाध्यक्ष व धर्मेन्द्र कुमार शर्मा गुरू सचिव चुने गए.
कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोज कुमार बोहरा ने 56 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी रमाकान्त शर्मा को 7 मतों से हराकर अध्यक्ष पद की सीट पर कब्जा कर लिया. रमाकान्त शर्मा को 49 मत मिले. उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी रमेश चंद शर्मा गुरू ने 53 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वन्दी भगवान सहाय शर्मा जिरावली को तीन मतों से हराकर उपाध्यक्ष पद की सीट पर कब्जा कर लिया. भगवान सहाय शर्मा को 50 मत मिले. सचिव पद के प्रत्याशी धर्मेन्द्र कुमार शर्मा गुरू ने 67 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वन्दी सुन्दरलाल बैरवा को 30 मतों से हराकर सचिव पद की सीट पर कब्जा कर लिया. सुन्दरलाल बैरवा को 37 मत प्राप्त हुए.
यह भी पढे़ं- जयपुरः आवासीय प्रॉपर्टी की न्यूनतम बिड प्राइस गिरी, आरक्षित दर के ढाई गुना से घटाकर की जा रही डेढ़ गुना
सहायक चुनाव अधिकारी देवी प्रसाद अंशु ने बताया कि इससे पूर्व कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष पद पर देवेन्द्र शर्मा सीटू, सहसचिव पद पर अजय निदानिया व अंकेक्षक पद पर राजकुमार सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है. कुल 112 में से एक सौ पांच मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. निर्वाचित घोषित किए गए विजयी प्रत्याशियों का अभिभाषकों ने माला पहना कर तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. इस मौके पर आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में अभिभाषक मौजूद थे.