ETV Bharat / state

अलवर: बारिश के चलते सिलीसेढ़ झील में बढ़ी पर्यटकों की भीड़

author img

By

Published : Aug 19, 2019, 3:39 AM IST

अलवर में बारिश के मौसम के चलते पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है. चारो ओर हरियाली और सिलीसेढ़ झील इन दिनों पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

Alwar Tourism News, अलवर न्यूज

अलवर. बारिश के मौसम के चलते जिले के पर्यटक स्थलों में सिलीसेढ़ झील इन दिनों पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. सुहावने मौसम में सिलीसेढ़ झील में नौका विहार करने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. बारिश के चलते सिलीसेढ़ झील में 21 फीट पानी हो गया है.

पढ़ें-धौलपुर में दो बाइकों की भीषण टक्कर, युवक की मौत व तीन घायल

रविवार को अवकाश होने के कारण पर्यटक स्थलों में बाहरी राज्यों से भी पर्यटक आते हैं. अलवर प्राकृतिक सुंदरता में अपनी अलग पहचान रखता है. इसलिए यहां दिल्ली, मुंबई और अन्य राज्यों से भी पर्यटक लुफ्त उठाने के लिए आते हैं. बारिश होने के बाद तो अलवर देहरादून मंसूरी से कम नहीं लगता. क्योंकि अलवर में पहाड़, झरने, वन और तीर्थ स्थलों का नजारा बहुत ही मनमोहक लगता है. जिसके कारण पर्यटक ज्यादातर बारिश के मौसम में अलवर घूमने आते हैं.

बारिश के चलते सिलीसेढ़ झील में बढ़ी पर्यटकों की भीड़

पढ़ें- धौलपुर: केंद्र सरकार के उन्मूलन अभियान का आगाज

पर्यटकों ने बताया कि बरसात के दिनों में सुहावना मौसम रहता है. जिससे बोटिंग करने में बहुत मजा आता है. इन दिनों झील के चारो तरफ की हरियाली बहुत अच्छी लगती है. तो वहीं नौका चालक ने बताया कि रविवार को अधिक संख्या में पर्यटक आते हैं.

अलवर. बारिश के मौसम के चलते जिले के पर्यटक स्थलों में सिलीसेढ़ झील इन दिनों पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. सुहावने मौसम में सिलीसेढ़ झील में नौका विहार करने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. बारिश के चलते सिलीसेढ़ झील में 21 फीट पानी हो गया है.

पढ़ें-धौलपुर में दो बाइकों की भीषण टक्कर, युवक की मौत व तीन घायल

रविवार को अवकाश होने के कारण पर्यटक स्थलों में बाहरी राज्यों से भी पर्यटक आते हैं. अलवर प्राकृतिक सुंदरता में अपनी अलग पहचान रखता है. इसलिए यहां दिल्ली, मुंबई और अन्य राज्यों से भी पर्यटक लुफ्त उठाने के लिए आते हैं. बारिश होने के बाद तो अलवर देहरादून मंसूरी से कम नहीं लगता. क्योंकि अलवर में पहाड़, झरने, वन और तीर्थ स्थलों का नजारा बहुत ही मनमोहक लगता है. जिसके कारण पर्यटक ज्यादातर बारिश के मौसम में अलवर घूमने आते हैं.

बारिश के चलते सिलीसेढ़ झील में बढ़ी पर्यटकों की भीड़

पढ़ें- धौलपुर: केंद्र सरकार के उन्मूलन अभियान का आगाज

पर्यटकों ने बताया कि बरसात के दिनों में सुहावना मौसम रहता है. जिससे बोटिंग करने में बहुत मजा आता है. इन दिनों झील के चारो तरफ की हरियाली बहुत अच्छी लगती है. तो वहीं नौका चालक ने बताया कि रविवार को अधिक संख्या में पर्यटक आते हैं.

Intro:अलवर में बारिश के मौसम के चलते जिले में पर्यटक स्थलों पर इन दिनों पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है। सुहावना मौसम के चलते सिलीसेढ़ झील पर पर्यटको का ताता लगा हुआ है। जिसमें चारों ओर हरियाली के चलते सिलीसेढ़ झील इन दिनों पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। वहीं बारिश के चलते सिलीसेढ़ झील में 21 फुट पानी हो गया है।


Body:जहां आज रविवार के अवकाश होने के कारण अलवर जिले में और दूसरे प्रांतों से भी पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिला। सिलीसेढ़ झील पर नौका विहार कर घूमने के शौकीनों ने झील का लुफ्त उठाया। वहीं स्थानीय व बाहरी पर्यटकों के चलते सिलीसेढ़ झील पर सुबह से ही भीड़ लगी रही। वैसे तू यहां पर दिल्ली मुंबई और अन्य राज्यों से भी पर्यटक लुफ्त उठाने के लिए आते हैं। क्योंकि अलवर प्राकृतिक सुंदरता में अपनी अलग ही पहचान रखता है। और बारिश होने के बाद तो अलवर देहरादून मंसूरी से कम नहीं लगता। क्योंकि अलवर में पहाड़, झरने, वन और तीर्थ स्थल अपनी अलग ही पहचान रखते हैं। जिसके कारण पर्यटक ज्यादातर बारिश के मौसम में अलवर में घूमने के लिए हजारों की संख्या में आते हैं।


Conclusion:पर्यटको ने बताया कि इन दिनों बरसात के चलते मौसम एकदम सुहावना हो रखा है। जहां अलवर और अलवर की यह सिलीसेढ़ झील और सरिस्का में हमने पहले से ही घूमने का प्लान बना रखा था। जहां आज हम ने वोटिंग और नौका का भ्रमण का आनंद उठाया है। जिसमें हमने 15 मिनट नौका विहार किया। वहीं इन दिनों झील के चारों ओर पहाड़ों पर हरियाली जो पर्यटकों के लिए आकर्षित करती है। और आज यहां आकर बहुत अच्छा लगा।


नौका चालक नरेंद्र सिंह ने बताया कि 15 अगस्त से पहले से ही बारिश का दौर अच्छा चल रहा है। और आज रविवार होने के कारण और मौसम सुहावना होने के कारण यहां काफी संख्या में पर्यटक घूमने आए हुए हैं। जब से बारिश का दौर शुरू हुआ है तब से अब तक 1000 से 1500 देश-विदेश के पर्यटक सिलीसेढ़ झील मैं नौका विहार और वोटिंग करने के लिए आ चुके हैं। बारिश अच्छी होने के कारण इस झील में अब 21 फुट पानी हो चुका है। पहले इसमें मात्र 12 फुट पानी रह गया था।

बाईट- नरेंद्र सिंह नौका चालक

बाईट- पर्यटक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.