किशनगढ़बास (अलवर). किशनगढ़बास थाना क्षेत्र में 80 साल से अधिक उम्र की वृद्धा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. वहीं, पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
पुलिस उपाधीक्षक ताराचंद ने बताया कि 18 फरवरी को शिकायत दर्ज करवाई गई थी. जिसमें पीड़िता के बेटे ने बताया कि उसका परिवार कुंए पर मकान बनाकर रहता है. उसकी 85 साल की मां पुराने घर में अकेली रहती है. 16 फरवरी की रात बुजुर्ग महिला रात में शौच के लिए बाहर गई तो पीछे से आरोपी युवक उसकी कोठरी में घुस गया. जिसके बाद महिला लौटी तो युवक ने मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं बचाव में वृद्धा के दो दांत टूट गए और शरीर पर भी कई जगह खरोंच आईं. वारदात के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें. अजमेरः क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन ठगी, बिना OTP पूछे उड़ाए हजारों रुपए
घटना के बाद वृद्धा सदमे में है. घटना के करीब 1 घंटे बाद वृद्धा ने आवाज देकर पड़ोसी को बुलाया और वारदात की जानकारी दी. अगले दिन 17 फरवरी को को पीड़िता ने अपने घर वालों को बताया. जिसके बाद वृद्धा के बेटे ने थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दी. पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया. वहीं, आरोपी वृद्धा के पड़ोस में रहता है. उसकी उम्र 23 साल बताई जा रही है. आरोपी नशा का आदि है. घटना की सूचना मिलते ही भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह एसपी और डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली. इसके बाद आरोपी से पूछताछ की.
यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा: रेकी कर चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार, लाखों के आभूषण और अवैध हथियार बरामद
जानकारी अनुसार वृद्धा को दिखाई और सुनाई कम देता है. घटना से कुछ घंटे पहले ही वृद्धा को उसकी बहू खाना खिला कर गई थी. रात में वृद्धा का पौत्र आकर उसकी देखरेख करता है. घटना की रात वृद्धा का पौत्र शादी में गया हुआ था. इस कारण वह अपनी दादी के पास नहीं आया. जब आरोपी युवक कोठरी में घुसा तो वृद्धा को लगा कि उस का पौत्र आया है.
डॉग स्क्वाड की मदद से आया पकड़ में
पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया. डॉग स्क्वायड को आरोपी के फुटप्रिंट सहित अन्य सुरागों को सुंघाया गया. इसके बाद डॉग स्क्वाड सूंघता हुआ आरोपी के घर पहुंच गया. वहीं, कुत्ता आसपास घूमता रहा. जिससे पुलिस को शक हो गया और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया.