बानसूर (अलवर). बानसूर राजस्व विभाग की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक युवक ने बाधा डालने की कोशिश की. जब पुलिस उसे पकड़ ले जाने लगी, तो रास्ते में उसने तबीयत खराब होने की बात कही. उसे तुरंत उप जिला अस्पताल में ले जाया गया. अब उसकी हालत स्थिर बताई जाती है.
मामला बानसूर के गांव रामनगर का है. जहां रास्ता खोलो अभियान के दौरान राजस्व विभाग की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा. यहां प्रमोद कुमार नाम का युवक शराब पीकर आया और रास्ता खोलो अभियान की कार्रवाई का विरोध करने लगा. शराब में धुत युवक की हरकत देख तहसीलदार ने इसकी सूचना बानसूर पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची. जब पुलिस उसे थाने ले जाने लगी, तो बीच रास्ते में युवक ने सीने में दर्द होने की बात कही और बेहोश हो गया. पुलिसकर्मियों ने तुरंत प्रभाव से युवक के सीने पर पंपिंग की. इसके साथ ही उप जिला अस्पताल लाया गया. व्यक्ति का इलाज जारी है.
थाने के हैड कांस्टेबल राम रतन ने बताया कि प्रमोद मेघवाल शराब के नशे में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में बाधा डाल रहा था. जब उसे पकड़ थाने ले जाया गया, तो बानसूर के सुभाष चौक के पास युवक प्रमोद मेघवाल बेहोश हो गया. उसे बानसूर के उप जिला अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के पश्चात युवक प्रमोद को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.