ETV Bharat / state

अलवर में मामूली बात पर हुआ खूनी संघर्ष, आधा दर्जन जख्मी - अलवर में मामूली बात पर खूनी संघर्ष

अलवर के नारायणपुर थाना क्षेत्र में भैंस चराने की बात को (Bloody clash in Alwar) लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिनका अलवर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. इधर, शिकायत दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Bloody clash over minor issue in Alwar
Bloody clash over minor issue in Alwar
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 3:44 PM IST

अलवर में मामूली बात पर खूनी संघर्ष

अलवर. जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के गांव खरखड़ी कला (clash over minor issue in Alwar) की डोली ढाणी में भैंस चराने की बात को लेकर मामूली विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. मामला इतना बढ़ गया की एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें दूसरे पक्ष के करीब करीब 6 लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों का जिले के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. घायलों की शिनाख्त जगदीश, कालू, रामकरण, तीजा, बर्फी देवी और हीरा देवी के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि बर्फी और हीरा देवी भैंसों को चराने के लिए (Controversy over grazing buffaloes) पास ही जंगलों में गई हुई थी. इसी दौरान गांव के ही प्रह्लाद, रोशन, रमेश और रोहताश ने उनके साथ लुगड़ी खींच अभद्रता की. जिस पर उक्त महिलाओं ने शोर मचाया. इसकी सूचना महिला के परिजनों को हुई तो बीच-बचाव करने आए कालू, जगदीश, रामकरण, सहित महिलाओं पर लोगों ने डंडों और सरियों से हमला कर दिया. जिसमें सभी 6 लोग घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें - बजरी खनन से जुड़े दो गुटों में भिड़ंत, फायरिंग कर भागे बदमाश

घायलों को ग्रामीणों की मदद से नारायणपुर पीएचसी में भर्ती कराया. जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए सभी को अलवर के सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल सभी का इलाज अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. पीड़ितों ने बताया कि थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इस संबंध में पुलिस ने कहा कि मामले की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. लेकिन आरोपी फरार हैं. घटना के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. ऐसे में एहतियातन गांव में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे.

अलवर में मामूली बात पर खूनी संघर्ष

अलवर. जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के गांव खरखड़ी कला (clash over minor issue in Alwar) की डोली ढाणी में भैंस चराने की बात को लेकर मामूली विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. मामला इतना बढ़ गया की एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें दूसरे पक्ष के करीब करीब 6 लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों का जिले के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. घायलों की शिनाख्त जगदीश, कालू, रामकरण, तीजा, बर्फी देवी और हीरा देवी के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि बर्फी और हीरा देवी भैंसों को चराने के लिए (Controversy over grazing buffaloes) पास ही जंगलों में गई हुई थी. इसी दौरान गांव के ही प्रह्लाद, रोशन, रमेश और रोहताश ने उनके साथ लुगड़ी खींच अभद्रता की. जिस पर उक्त महिलाओं ने शोर मचाया. इसकी सूचना महिला के परिजनों को हुई तो बीच-बचाव करने आए कालू, जगदीश, रामकरण, सहित महिलाओं पर लोगों ने डंडों और सरियों से हमला कर दिया. जिसमें सभी 6 लोग घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें - बजरी खनन से जुड़े दो गुटों में भिड़ंत, फायरिंग कर भागे बदमाश

घायलों को ग्रामीणों की मदद से नारायणपुर पीएचसी में भर्ती कराया. जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए सभी को अलवर के सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल सभी का इलाज अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. पीड़ितों ने बताया कि थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इस संबंध में पुलिस ने कहा कि मामले की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. लेकिन आरोपी फरार हैं. घटना के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. ऐसे में एहतियातन गांव में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.