ETV Bharat / state

अलवर: उद्योगपति से 5 लाख रुपए रंगदारी मांगने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ 19 मामले दर्ज

अलवर के भिवाड़ी में एक उद्योगपति से रंगदारी मांगने वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ थाने में 19 अलग-अलग तरह के मामले दर्ज हैं.

history sheeter arrested, alwar news, bhiwani news, उद्योगपति से रंगदारी, Extortion from industrialist,  अलवर न्यूज, भिवाड़ी न्यूज, क्राइम इन अलवर, crime in alwar, crime news, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
रंगदारी मांगने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 10:53 AM IST

भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी यूआईटी थाना क्षेत्र में पुराने नगर परिषद कार्यालय के सामने शुक्रवार देर शाम एक उद्योगपति की कार का पीछा करते हुए पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रंगदारी मांगने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.

रंगदारी मांगने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित उद्योगपति प्रमोद चंद नाविक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद मुख्य आरोपी पारस उर्फ नकचा को गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी के अनुसार बदमाशों ने शुक्रवार देर शाम चोपानकी औद्योगिक क्षेत्र स्थित मातोड़ इंडस्ट्रीज के मालिक प्रमोद चंद्र नाविक से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस ने थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर पारस उर्फ नकचा को गिरफ्तार किया है. नकचा के खिलाफ थाने में लूट, रंगदारी और मारपीट जैसे करीब 19 मामले दर्ज हैं. पुलिस को पारस और उर्फ नकचा की लंबे समय से तलाश थी.

यह भी पढ़ें: SDM ट्रैप मामला: SHO के क्वार्टर में सरकारी मेहमान की तरह रहता था दलाल

बहरहाल, पीड़ित ने पेश रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पूर्व में भी आरोपी इंटरनेट कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी थी. अन्यथा 5 लाख रुपए दिए जाने की बात कही, जिसको देने से उद्योगपति ने इनकार कर दिया तो बदमाशों ने शुक्रवार देर शाम प्रमोद के फैक्ट्री से घर लौटते समय पुराने नगर परिषद कार्यालय के सामने दो कारों से पीछा किया. इसमें पीड़ित के अनुसार पारस ने कार का शीशा उतारते हुए हथियार लहराया और 5 लाख की रंगदारी की मांग की. लेकिन पीड़ित ने जैसे-तैसे जान बचाकर यूआईटी थाने में शरण ली और पुलिस को मामले से अवगत कराया. बहरहाल, पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपी पारस को गिरफ्तार कर लिया है और सख्ती से पूछताछ की जा रही है, जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी यूआईटी थाना क्षेत्र में पुराने नगर परिषद कार्यालय के सामने शुक्रवार देर शाम एक उद्योगपति की कार का पीछा करते हुए पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रंगदारी मांगने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.

रंगदारी मांगने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित उद्योगपति प्रमोद चंद नाविक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद मुख्य आरोपी पारस उर्फ नकचा को गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी के अनुसार बदमाशों ने शुक्रवार देर शाम चोपानकी औद्योगिक क्षेत्र स्थित मातोड़ इंडस्ट्रीज के मालिक प्रमोद चंद्र नाविक से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस ने थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर पारस उर्फ नकचा को गिरफ्तार किया है. नकचा के खिलाफ थाने में लूट, रंगदारी और मारपीट जैसे करीब 19 मामले दर्ज हैं. पुलिस को पारस और उर्फ नकचा की लंबे समय से तलाश थी.

यह भी पढ़ें: SDM ट्रैप मामला: SHO के क्वार्टर में सरकारी मेहमान की तरह रहता था दलाल

बहरहाल, पीड़ित ने पेश रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पूर्व में भी आरोपी इंटरनेट कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी थी. अन्यथा 5 लाख रुपए दिए जाने की बात कही, जिसको देने से उद्योगपति ने इनकार कर दिया तो बदमाशों ने शुक्रवार देर शाम प्रमोद के फैक्ट्री से घर लौटते समय पुराने नगर परिषद कार्यालय के सामने दो कारों से पीछा किया. इसमें पीड़ित के अनुसार पारस ने कार का शीशा उतारते हुए हथियार लहराया और 5 लाख की रंगदारी की मांग की. लेकिन पीड़ित ने जैसे-तैसे जान बचाकर यूआईटी थाने में शरण ली और पुलिस को मामले से अवगत कराया. बहरहाल, पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपी पारस को गिरफ्तार कर लिया है और सख्ती से पूछताछ की जा रही है, जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.