बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ पुलिस ने कुख्यात बदमाश विक्रम लादेन को पकड़ने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने बदमाश लादेन को एक फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इस दौरान पुलिस पूछताछ में लादेन ने बताया कि हरियाणा के ढ़ोर गांव का विक्की पैसे देता था और उसके कहने के बाद वह बहरोड़ नीमराणा में अवैध वसूली, हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देता था.
पुलिस पूछताछ में बदमाश लादेन ने बताया कि विक्की ढोर हरियाणा के मोस्टवांटेड सुरेंद्र उर्फ चीकू का राइट हैंड है, जो लोगों को डरा धमका कर अवैध वसूली करता है. विक्की ढोर ही पहले बहरोड़, नीमराणा और कोटपूतली के लोगों की जानकारी लेता है. आरोपी लादेन ने बताया कि विक्की के कहने पर ही वह लोगों को डरा-धमका कर अवैध वसूली करता था.
पढ़ें- विक्रम उर्फ लादेन तेलंगाना से ऑपरेट कर रहा था अलवर का क्राइम
बता दें कि बसपा नेता जसराम हत्याकांड में विक्की ढोर भी शामिल था, जिसकी तलाश बहरोड़ पुलिस को है. वहीं, गोकलपुर गांव में दूध डेयरी पर हुई फायरिंग मामले में अभी करीब 12 बदमाश फरार हैं, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. फिलहाल, पुलिस हार्डकोर अपराधी विक्रम उर्फ लादेन से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.