किशनगढ़बास (अलवर). थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हार्डकोर अपराधी जमशेद उर्फ जम्मी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 315 बोर का कट्टा भी बरामद किया है. आरोपी जमशेद पर अपने साथियों के साथ चंदवाजी जिला जयपुर इलाके से कॉपर से भरे ट्रक लूटने का आरोप है. इसके अलावा अलवर की कंपनी से पीतल की डकैती की वारदात, टपूकड़ा में चेन स्नेचिंग जैसी वारदातों को भी आरोपी अंजाम दे चुका है.
एएसआई शिवदयाल के मुताबिक, जमशेद उर्फ जम्मी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अलवर, भिवाड़ी, गुरुग्राम और जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने जाने वाली गाड़ियों को रास्ते में रुकवाकर हथियारों के बल पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस को लगातार इसकी शिकायत मिल रही थी.
ये भी पढ़ें: जीतू खटीक मामला: दलित समाज और विधायक के बीच तीसरे दौर की समझौता वार्ता भी विफल, CBI जांच पर अड़े...
पुलिस को सूचना मिली थी कि, जमशेद काले रंग की पल्सर बाइक से किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के गांव चोर बसई जा रहा है. पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पुलिस की विशेष टीम ने मोठूका चौराहे पर नाकाबन्दी की. नाकाबंदी के दौरान पुलिस की विशेष टीम आरोपी को दबोच लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.