भिवाड़ी(अलवर). जिले के टपूकड़ा व तिजारा क्षेत्र में मोबाइल व चेन स्नेचिंग और बाइक चोरी की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं हो रही है जिससे आमजन पूरी तरह से त्रस्त है.
दरअसल, बुधवार को टपूकड़ा के बाजार से एक व्यापारी अपने घर के लिए निकला था. रास्ते में वह मोबाइल फोन पर बात करते हुए जा रहा था की पीछे से दो अज्ञात बाइक सवार आए और मोबाइल को झपटते हुए रफूचक्कर हो गए. व्यापारी ने बताया कि घटना के वक्त उसका चश्मा नीचे गिर गया था जिसको उठाने के चक्कर में वह बाइक से नंबर व आरोपियों को नहीं देख पाया.
पढ़ें: डूंगरपुरः राष्ट्रीय कवि के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, महिला ने लगाया चेन स्नैचिंग का आरोप
वहीं एक रोज पहले भी भिवाड़ी के गांधी कुटीर निवासी एक महिला के गले से दो अज्ञात बाइक सवार चेन झपट कर चंपत हो गए. वहीं बाइक चोरी की अगर बात करें तो अब क्षेत्र में यह आम बात हो चली है. इसी संबंध में कुछ स्थानीय लोग एकत्र होकर टपूकड़ा थानाधिकारी से मिले और घटनाओं में हो रही वृद्धी पर लगाम कसने की मांग की. वहीं कुछ स्थानीय युवा नेता इन बढ़ती हुई वारदातों के खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं.
गौरतलब है कि भिवाड़ी को अलवर में दूसरा पुलिस जिला बनाया गया है. जिससे उम्मीद है कि क्षेत्र में जल्द ही अपराध का ग्राफ तेजी से कम होगा. नए पुलिस अधीक्षक के ग्रामीण अलवर क्षेत्र में बैठने के बाद लोगों में शांति बहाल की उम्मीद जगी है. देखना यह होगा कि राजस्थान सरकार का यह कदम कितना कारगर हो पाता है.