रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ थाना पुलिस ने 3 साल से फरार गो तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है. जहां से ओरोपी को जेल भेज दिया गया है.
आईजी एस सेंगाथर और एसपी तेजस्विनी गौतम के आदेश पर डीएसपी दीपक शर्मा के निर्देशानुसार रामगढ़ थाना प्रभारी सज्जन कुमार की ओर से फरार आरोपियों के धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत अलावडा चौकी प्रभारी झम्मन सिंह मीणा ने टीम गठित कर 3 साल से फरार गो तस्करी के आरोपी की गिरफ्तार किया है. टीम ने कार्रवाई करते हुए भरतपुर निवासी आरोपी रहमान को भरतपुर की सेवर जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर रामगढ़ न्यायालय में पेश किया. न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
ये पढ़ें: जयपुर: घर के बाहर खेल रही 2 साल की मासूम का अपरहण
अलावड़ा चौकी प्रभारी झम्मन सिंह मीना ने बताया कि, गो तस्करी के इस मामले में दो मुलजिमों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. 3 साल से फरार मुलजिम को भरतपुर की सेवर जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर थाना रामगढ़ लाया गया.
हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
अलवर जिले के उद्योग नगर थाना पुलिस ने हथियार का भय दिखाकर रकम की डिमांड करने वाला एनईबी थाने का हिस्ट्रीशीटर महेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महेंद्र से एक देसी कट्टा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
एमआईए थाना अधिकारी शिवराम सिंह ने बताया कि, जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम की ओर से वांछित अपराधियों का धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत एनईबी थाने के हिस्ट्रीशीटर महेंद्र को गिरफ्तार किया गया है. एसएचओ ने बताया कि, 19 मार्च 2020 को मुकेश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि, आरोपी ने हथियारों के बल पर 5 लाख रुपये देने की डिमांड की थी.
ये पढ़ें: व्यापारियों से ठगी करने वाले बदमाशों का अब तक पुलिस नहीं जुटा सकी सुराग...
जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मुखबिर की सूचना पर एमआईए थाना पुलिस ने एनईबी थाने के हिस्ट्रीशीटर महेंद्र सिंह उर्फ मछिंदर निवासी को देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. महेंद्र के खिलाफ थाने में विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं.