अलवर. जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मरीजों के लिए कांग्रेस विधायक साफिया जुबेर खान के द्वारा 5 एंबुलेंस विधायक कोटे से दी गई है. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पांच सीएचसी हैं, इन सभी सीएचसी पर अब एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी. अलवर जिला कलेक्टर आनंदी और विधायक साफिया खान ने गुरुवार को सीएमएचओ ऑफिस से 4 एंबुलेंस का फीता काटकर उद्घाटन किया और उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पढ़ें: SPECIAL: परीक्षाओं को लेकर MP सरकार ने बढ़ाई वागड़ के हजारों छात्रों की चिंता
अलवर के रामगढ़ विधानसभा से विधायक साफिया जुबेर खान ने कहा कि मेवात के रामगढ़ क्षेत्र में दूरदराज के इलाके से वाहनों की सुविधा नहीं मिल पाती है. ऐसे में प्रत्येक सीएचसी पर एंबुलेंस उपलब्ध होने पर मरीजों की जान बचाई जा सकेगी. उन्हें तुरंत हायर सेंटर के अस्पताल में भेजकर भर्ती कराया जा सकेगा. विधायक साफिया जुबेर खान ने कहा कि अभी चार एंबुलेंस विधायक कोटे से दी गई है और एक एंबुलेंस 10-15 दिन बाद आ जाएगी. कुल मिलाकर 5 एंबुलेंस विधायक कोटे से दी गई है, जिससे रामगढ़ क्षेत्र के नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके. उन्होंने कहा कि एक एंबुलेंस की कीमत 7 लाख 45 हजार रुपये है.
पढ़ें: SPECIAL: जैविक कृषि ने बढ़ाया खेती की ओर रुझान, युवा किसान राकेश कुमार ने हासिल किया अलग मुकाम
वहीं, जिला कलेक्टर आनंदी ने कहा कि अलवर जिले में चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार हो रहा है. संसाधन मजबूत होने से मरीजों को इसका फायदा मिलेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए ये फैसला लिया गया था कि विधायक कोटे का पैसा ज्यादा से ज्यादा चिकित्सा के क्षेत्र में लगाया जाए, जिससे आमजन को इस महामारी में फायदा मिले और किसी भी तरह की कोई समस्या ना आए.