अलवर. पूर्व केंद्रीय मंत्री और राहुल गांधी के करीबी जितेंद्र सिंह गुरुवार को अलवर पहुंचे. सांसद गांधी की तारीफ की और बोले यहां जितेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल उनका संदेश प्रत्येक घर तक पहुंचाया जाएगा और लोगों की समस्या भी सुनी जाएगी. प्रदेश के बजट पर भी बोले पूर्व मंत्री. कहा कि राजस्थान का बजट आम आदमी का बजट होगा. प्रदेश सरकार की योजनाओं को पूरे देश में सभी सरकारें फॉलो कर रही हैं. उसी तर्ज पर इस बार भी गहलोत सरकार का बजट पूरे देश को दिशा दिखाने वाला होगा.
30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा होगी समाप्त: जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ऐतिहासिक है. 30 जनवरी को श्रीनगर में इस यात्रा का समापन होगा. इससे पहले 27 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम शुरू हो रहा है. इसके तहत प्रत्येक विधानसभा गांव स्तर पर कांग्रेस के नेता विधायक मंत्री यात्रा निकालेंगे. लोगों से हाथ मिलाएंगे और उनके समस्या सुनेंगे. साथ ही पूरे देश में प्रत्येक घर तक पहुंचने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है. इसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को राहुल गांधी का एक संदेश मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान कांग्रेस सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.
हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम: पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार की विफलताओं को लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. कांग्रेस के विधायक मंत्री और नेता लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान का बजट सबसे बेहतर होगा. कांग्रेस सरकार का बजट आम आदमी के लिए होता है. जबकि केंद्र सरकार का बजट पूंजीपति अडानी और अंबानी के लिए रहता है.
पढ़ें: BJP Mission 2023: दिल्ली में बनेगी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति, ये नेता होंगे शामिल
राजस्थान का बजट युवाओं का रहेगा: कांग्रेस नेता कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते दिनों राहुल गांधी की सभा के दौरान 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कही थी. इस योजना ने सभी को परेशान कर रखा है. कांग्रेस सरकार इसको फॉलो कर रही है. मुख्यमंत्री की बात दोहराई. कहा- राजस्थान का बजट युवाओं का होगा. अलवर को लेकर गढ़े गई योजनाओं का जिक्र किया. दावा किया कि कई योजनाएं मुख्यमंत्री के सामने रखी गई है. कई बड़ी घोषणाएं अलवर को लेकर हो सकती है.