बहरोड़ (अलवर). जिले में नीमराणा के ओद्योगिक क्षेत्र (ईपीआईपी) में बनी एक कंपनी में सोमवार सुबह अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद मामले की सूचना मिलते ही नीमराणा बहरोड़ के लिए दमकल की टीम मौके पर रवाना हो गई. तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतें आ रही थी.
वहीं, घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गए और भिवाड़ी खैरथल खुशखेड़ा से भी दमकलों को बुलाया गया. बता दें कि हर साल इस कंपनी में आग लगती है, लेकिन किस कारण आग लगती है या लगाई जाती है ये जांच का विषय है. इसके अलावा आग के उचित उपकरण फैक्ट्री में नहीं लगे होने के कारण समय पर काम नहीं कर पाते हैं और लाखों का नुकसान हो जाता है.
पढ़ें: जयपुर: बगरू में 25 साल बाद भाजपा चित्त, निर्दलीयों के समर्थन से कांग्रेस बना सकती है बोर्ड
इसके अलावा नीमराणा, बहरोड़, भिवाडी और अलवर से आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गईं. इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. आग किस कारण से लगी है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
जानकारी अनुसार कंपनी में स्टील और पीतल के बर्तन और भी कई सामान बनते हैं. रविवार को अवकाश होने के कारण फैक्ट्री में केवल गार्ड था, जो सो रहा था, लेकिन आग लगने पर आसपास के लोगों ने उन्हें जगाया और उसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. आग से फैक्ट्री की एक यूनिट जलकर राख हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: जयपुर पुलिस कमिश्नर ने जारी की थाना CI की संशोधित तबादला सूची
चार घंटे बाद पाया आग पर काबू
नीमराणा थानाधिकारी गौरव प्रधान ने बताया कि आग लगने के बाद पुलिस मौके पर और दमकल की गाड़ियां बुलाई गई. आसपास की फैक्ट्रियों में एहतियातन अलर्ट जारी कर दिया गया जिससे आग किसी अन्य जगह नहीं फैली. फिलहाल चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा चुका है. हालांकि अभी भी आग धधक रही है.