ETV Bharat / state

बहरोड़ में हरियाणा के थाना प्रभारी और ASI के खिलाफ मामला दर्ज, झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी का आरोप - ASI के खिलाफ मामला दर्ज

रेवाड़ी के थाना खोल (Khol police station in Rewari) के एसएचओ और एएसआई के साथ ही एक महिला के खिलाफ प्रदेश के बहरोड़ स्थित मांढण थाने (Behror ka Mandhan police station) में संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि एक महिला ने खोल थाना पुलिस संग मिलकर मांढण निवासी एक शख्स को जबरन घर से उठवाया था. पीड़ित को दुष्कर्म जैसे संगीन मामले में फंसाने की धमकी दी और फिर उससे 8 लाख रुपए के 2 चेक लिए थे.

थाना प्रभारी और ASI के खिलाफ मामला दर्ज
थाना प्रभारी और ASI के खिलाफ मामला दर्ज
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 1:12 PM IST

बहरोड़: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के थाना खोल (Khol police station in Rewari) के एसएचओ और एएसआई के साथ ही एक महिला के खिलाफ प्रदेश के बहरोड़ स्थित मांढण थाने (Behror ka Mandhan police station) में संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि एक महिला ने खोल थाना पुलिस के साथ मिलकर मांढण निवासी एक शख्स को जबरन घर से उठवाया था. साथ ही पीड़ित को दुष्कर्म जैसे संगीन मामले में फंसाने की धमकी देकर उससे 8 लाख रुपए के 2 चेक लिए थे.

वहीं, पीड़ित ने बहरोड़ कोर्ट में (Behror CJM Court) इस्तगासा दायर कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले की जांच में जुटे मांढण थाना प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि कोर्ट के जरिए एफआईआर दर्ज कराई गई है.

पढ़ें- Alwar: शिक्षिका को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला, 4 आरोपियों को 7 साल की जेल

जानें पूरा मामला: पुलिस की ओर से बताया गया कि गांव मांढण निवासी संतोष कुमार सोनी ने दर्ज एफआईआर में इस बात का जिक्र किया है कि करीब 12 साल पहले उनकी मुलाकात मांढण के ही सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली वेदवती से हुई थी. वेदवती मूलरूप से रेवाड़ी के गांव मामड़िया आसनपुर की रहने वाली थी. ड्यूटी की वजह से वह मांढण में ही रहती थी. जिसके चलते वेदवती और संतोष की अच्छी जान-पहचान हो गई थी.

खटखटाया कोर्ट का दरवाजा: पीड़ित का कहना है कि पुलिस अधिकारियों की धमकी की वजह से उनका परिवार बुरी तरह डर गया था. बावजूद इसके हिम्मत करके 28 अगस्त को वो मांढण थाना पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी समस्याओं से पुलिस को अवगत कराया, लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो आखिरकार कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

पढ़ें- Rape In Jaipur: 10 साल की बेटी के सामने मां से रेप

वहीं, सीजेएम कोर्ट में (Behror CJM Court) इस्तगासा दायर होने के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है. साथ ही मांढण थाना पुलिस ने ज्योत्सना उर्फ ज्योति, महिला एएसआई पिंकी देवी उर्फ बालवती, खोल थाना प्रभारी कृष्ण चौधरी के खिलाफ धारा 323, 166, 342, 384, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. इधर, मामले में मांढण थाना पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

बहरोड़: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के थाना खोल (Khol police station in Rewari) के एसएचओ और एएसआई के साथ ही एक महिला के खिलाफ प्रदेश के बहरोड़ स्थित मांढण थाने (Behror ka Mandhan police station) में संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि एक महिला ने खोल थाना पुलिस के साथ मिलकर मांढण निवासी एक शख्स को जबरन घर से उठवाया था. साथ ही पीड़ित को दुष्कर्म जैसे संगीन मामले में फंसाने की धमकी देकर उससे 8 लाख रुपए के 2 चेक लिए थे.

वहीं, पीड़ित ने बहरोड़ कोर्ट में (Behror CJM Court) इस्तगासा दायर कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले की जांच में जुटे मांढण थाना प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि कोर्ट के जरिए एफआईआर दर्ज कराई गई है.

पढ़ें- Alwar: शिक्षिका को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला, 4 आरोपियों को 7 साल की जेल

जानें पूरा मामला: पुलिस की ओर से बताया गया कि गांव मांढण निवासी संतोष कुमार सोनी ने दर्ज एफआईआर में इस बात का जिक्र किया है कि करीब 12 साल पहले उनकी मुलाकात मांढण के ही सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली वेदवती से हुई थी. वेदवती मूलरूप से रेवाड़ी के गांव मामड़िया आसनपुर की रहने वाली थी. ड्यूटी की वजह से वह मांढण में ही रहती थी. जिसके चलते वेदवती और संतोष की अच्छी जान-पहचान हो गई थी.

खटखटाया कोर्ट का दरवाजा: पीड़ित का कहना है कि पुलिस अधिकारियों की धमकी की वजह से उनका परिवार बुरी तरह डर गया था. बावजूद इसके हिम्मत करके 28 अगस्त को वो मांढण थाना पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी समस्याओं से पुलिस को अवगत कराया, लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो आखिरकार कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

पढ़ें- Rape In Jaipur: 10 साल की बेटी के सामने मां से रेप

वहीं, सीजेएम कोर्ट में (Behror CJM Court) इस्तगासा दायर होने के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है. साथ ही मांढण थाना पुलिस ने ज्योत्सना उर्फ ज्योति, महिला एएसआई पिंकी देवी उर्फ बालवती, खोल थाना प्रभारी कृष्ण चौधरी के खिलाफ धारा 323, 166, 342, 384, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. इधर, मामले में मांढण थाना पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.