किशनगढ़बास (अलवर). जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के थानाघोडा में सतर्कता दल की टीम पर दस दिन पूर्व ग्रामीणों की ओर से सतर्कता दल की टीम पर लाठी और डंडो से हमला करने और बंधक बनाने के मामले मे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार 3 जनवरी को सरकार के अभियान के तहत सतर्कता दल की टीम गांव थानाघोडा पहुंची. टीम ने गांव के 6 घरों में विद्युत चोरी को पकड़ा, जिस के बाद ग्रामीण टीम के खिलाफ मारपीट पर उतर आये. साथ ही दो सदस्यों को चोटिल कर एईएन और ड्राइवर का मोबाइल छिन कर बंधक बनाने का प्रयास किया.
पढ़ेंः कांग्रेस का मंत्री दरबार: अब तक 65 हजार से ज्यादा फरियादी जन सुनवाई के लिए कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे
हमले में चोटिल एईएन हेमंत कुमार मीणा ने बताया कि सतर्कता दल ने अभियान के तहत कार्रवाई की जिस के बाद दो दर्जन ग्रामीणों ने लाठी डंडे और लात घुसों से हमला कर दिया. हमले के बाद जान बचा कर घायलों ने विभाग के अधिकारियों को हमले के बारे मे अवगत कराया था. जिस के बाद विभाग के अधिकारी पुलिस टीम को गांव लेकर पहुंचे. जिस के बाद ग्रामीण फरार हो गए.
जिस के बाद 8 लोगों के खिलाफ नामजद और 14 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. पुलिस उपाधीक्षक तारा चंद ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर मुल्जिमों की गिरफ्तारी के प्रयास किया गया है. साथ ही मुखबिर की सूचना पर आरोपी उमरदीन और हासन खान को पास के मेदाबास की ईदगाह के पास बनी दुकानों पर बैठे हुए पाया गया है. जहां पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.