अलवर. प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा गलत मुद्दे पर राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, तो वहीं पीड़ित को हर संभव मदद की जा रही है. ऐसे में भाजपा क्या चाहती है. थानागाजी देश में आता है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलवर क्यों नहीं आते हैं.
प्रदेश सरकार में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा भाजपा गलत मुद्दों पर राजनीति करती है. उनका काम राजनीति करना है, लेकिन राहुल गांधी का अलवर आने का कार्यक्रम निर्धारित है. बुधवार को मौसम खराब होने के कारण वो थानागाजी नहीं आ पाए. लेकिन गुरुवार सुबह वो पीड़िता व उसके परिजनों से मिलने जरूर पहुंचेंगे.
बुधवार को सुबह 8 बजे से प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, राहुल गांधी व जितेंद्र सिंह सहित सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हवाई अड्डे पर बैठे हुए थे. लेकिन मौसम खराब होने के कारण नहीं आ सके. श्रम मंत्री ने कहा कि भाजपा ओछी राजनीति कर रही है. इस तरह के घृणित अपराधों पर राजनीति करना पूरी तरह से गलत है.
उन्होंने कहा कि नियम के हिसाब से पीड़ित परिवार की हर संभव मदद हो चुकी है. कांग्रेस पीड़ित परिवार को हर संभव मदद के साथ-साथ आरोपियों को कठोर सजा दिलवाने का काम करेगी. टीकाराम जूली ने कहा किरोड़ी लाल मीणा जो कर रहे हैं वो पूरी तरह से गलत है. इस तरह से रेलवे ट्रैक पर बैठना, प्रदर्शन करना आम लोगों को परेशान करना गलत है. उन्होंने कहा पीड़ित परिवार ने पुनर्वास के लिए कहा है, तो उनका पुनर्वास कराया जाएगा.