बहरोड़ (अलवर). उपखण्ड के बसई गांव में पहाड़ी के पास मुख्य सड़क मार्ग पर जली हुई टाटा सूमो गाड़ी मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार नीमराना थाना अंतर्गत बसई गांव में पहाड़ी के पास मुख्य सड़क मार्ग पर सुबह घूमने निकले लोगों ने हरियाणा नम्बर की टाटा सूमों गाड़ी पूरी तरह से जली हुई खड़ी देखी. देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और जली हुई गाड़ी चर्चा का विषय बन गया.
गाड़ी को किसी के द्वारा जलाया गया है या स्वयं ही जली है, इसकी जांच की जा रही है. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार मीणा ने बताया कि नीमराना थाना अधिकारी को सुचना देने पर जानकारी मिली कि पुलिस को रात को ही इस घटना की जानकारी मिल गई थी. वहीं क्षेत्र में बढ़ते क्राइम को लेकर ग्रामीणों में भय और रोष का माहौल बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- मेरे मन में सब के लिए मान-सम्मान है जिसने जो कहा वो अपनी जाने मैं ईगो नहीं रखता: सचिन पायलट
नीमराणा थाना प्रभारी हरदयालसिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि क्षेत्र के बसई गांव के पास एक गाड़ी में आग लगी है. जिस पर मौके पर जाकर पुलिस ने देखा, तो एक टाटा सूमो गाड़ी पूरी तरह से जली हुई मिली. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा कि पूरा मामला क्या है.