अलवर. जिले के बगड़ थाना क्षेत्र के बाबोली रोड पर दो बाइक सवार (Deadly attack on bike riding brothers) युवकों पर करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर दिया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया. जहां परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.
हमले में मारे गए यादराम मीणा के भाई अंकित ने बताया कि वो दोनों भाई नए साल का जश्न मना कर मुंडपुरी गांव से अपने घर मीनापुर जा रहे थे. तभी रास्ते में बंबोली रोड के पास थार सवार (Deadly attack on two brothers in Alwar) होकर आए गांव के ही रामलाल और लालाराम ने उन्हें रोका दिया.
इसे भी पढ़ें - ढाबे को बंद कराने गए पुलिस जवान पर हमला, गंभीर स्थिति में देर रात अस्पताल में भर्ती
अंकित के मुताबिक इसी दौरान पहले कहासुनी हुई और फिर हमलावर एकाएक आक्रोशित हो गए. इधर, उनके साथ अन्य गाड़ियों में कुछ और लोग आए थे. जिन्होंने उनके भाई के सिर पर ताबड़तोड़ हमले किए. जिससे यादराम मीणा की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें - Murder in Banswara: माही नदी के पास मिली सिर कुचली लाश
मृतक के भाई अंकित ने बताया कि गांव के ही रामलाल, लालाराम और सीताराम के परिवार से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर आरोपियों ने एकाएक उनपर (Alwar Police investigates Murder) और उनके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में उनके भाई के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.