ETV Bharat / state

बहरोड़ में अनोखी शादी, गौसेवा करते हुए गौशाला में लिए दुल्हा-दुल्हन ने सात फेरे - गौशाला में शादी बहरोड़ अलवर

अलवर के शाहजहांपुर में एक अनूठी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. करोड़पति परिवार के बेटे ने गौमाता की सेवा ओर पशुओं से प्रेम की मिसाल कायम करते हुए खुद की शादी गोशाला में हिन्दूरीति रिवाजों से की. वहीं गोवंश को गुड़ और पकवान खिलाकर दूल्हा-दुल्हन ने गौमाता का आशीर्वाद लिया.

Marriage in gaushala behwar alwar, गौशाला में शादी बहरोड़ अलवर
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 3:35 AM IST

बहरोड़ (अलवर). विवाह के नाम पर होती शान शौकत से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते और फिजूल खर्चे होने की परंपरा से बचनें का संदेश देते हुए मंगलवार को भुनगड़ा अहीर निवासी दलीप सिंह यादव ने मुण्डऩवाड़ा खुर्द स्थित बाबा खेतानाथ गौशाला परिसर में दुल्हन बेबी के साथ सात फेरे लेते हुए वैवाहिक बंधन में बंधकर अनूठा उदाहरण वर्तमान युग के समक्ष पेश किया है.

भुनगड़ा अहीर निवासी दलीप सिंह यादव अपने माता-पिता की इकलौती संतान होने के साथ ही 13 बीघा जमीन और करोडों की जायदाद के मालिक है इसके बावजूद उन्होनें अपने विवाह पर फिजूल खर्च के साथ तड़क-भड़क की शान शौकत से बचने के लिए अपना वैवाहिक जीवन गौशाला में मौजूद गौमाताओं को अपने हाथों गुड़ औरपूड़ी खिलाकर सात फेरों के साथ प्रारंभ करनें का संकल्प लिया.

गौसेवा करते हुए गौशाला में लिए दुल्हा-दुल्हन ने सात फेरे

सर्वप्रथम भुनगड़ा अहीर गांव के ग्रामीणों की मौजूदगी में वधू पक्ष के दीनदयाल,भीम सिंह सहित की और से गौशाला परिसर में ही गौरवा रस्म कराई. तत्पश्चात फेरों के लिए हवन के साथ पण्डित पुरूषोत्तम ने पूर्ण मंत्रोच्चार के साथ फेरे संपन्न कराये. वहीं वधू पक्ष की और से कन्यादान की प्रक्रिया भी सम्पन्न कराई गई. वहीं ग्रामीणों की और से वर-वधू को सुखद जीवन के लिए आशीर्वाद दिया गया.

पढ़ें- कोटा में प्रोत्साहन योजना के तहत 105 बालिकाओं को बांटी गई साइकिल

गौशाला परिसर में साधारण प्रक्रिया के तहत विधि विधान से संपन्न कराई शादी में वर पक्ष की और से गौशाला में मौजूद गौवंश सेवार्थ ग्यारह हजार रूपयों का दान दिया गया. वहीं गौशाला समिति अध्यक्ष और समाजसेवी रामप्रसाद की ओर से पांच हजार एक सौ रूपये कन्यादान के रूप में भेट किये गये. गौशाला में संपन्न हुई शादी से उत्साहित गौशाला समिति जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने मौजूद ग्रामीणों को शादियों के नाम पर फिजूल खर्ची से बचने के लिए ऐसी परंपरा का पालन करने का आग्रह किया.

बहरोड़ (अलवर). विवाह के नाम पर होती शान शौकत से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते और फिजूल खर्चे होने की परंपरा से बचनें का संदेश देते हुए मंगलवार को भुनगड़ा अहीर निवासी दलीप सिंह यादव ने मुण्डऩवाड़ा खुर्द स्थित बाबा खेतानाथ गौशाला परिसर में दुल्हन बेबी के साथ सात फेरे लेते हुए वैवाहिक बंधन में बंधकर अनूठा उदाहरण वर्तमान युग के समक्ष पेश किया है.

भुनगड़ा अहीर निवासी दलीप सिंह यादव अपने माता-पिता की इकलौती संतान होने के साथ ही 13 बीघा जमीन और करोडों की जायदाद के मालिक है इसके बावजूद उन्होनें अपने विवाह पर फिजूल खर्च के साथ तड़क-भड़क की शान शौकत से बचने के लिए अपना वैवाहिक जीवन गौशाला में मौजूद गौमाताओं को अपने हाथों गुड़ औरपूड़ी खिलाकर सात फेरों के साथ प्रारंभ करनें का संकल्प लिया.

गौसेवा करते हुए गौशाला में लिए दुल्हा-दुल्हन ने सात फेरे

सर्वप्रथम भुनगड़ा अहीर गांव के ग्रामीणों की मौजूदगी में वधू पक्ष के दीनदयाल,भीम सिंह सहित की और से गौशाला परिसर में ही गौरवा रस्म कराई. तत्पश्चात फेरों के लिए हवन के साथ पण्डित पुरूषोत्तम ने पूर्ण मंत्रोच्चार के साथ फेरे संपन्न कराये. वहीं वधू पक्ष की और से कन्यादान की प्रक्रिया भी सम्पन्न कराई गई. वहीं ग्रामीणों की और से वर-वधू को सुखद जीवन के लिए आशीर्वाद दिया गया.

पढ़ें- कोटा में प्रोत्साहन योजना के तहत 105 बालिकाओं को बांटी गई साइकिल

गौशाला परिसर में साधारण प्रक्रिया के तहत विधि विधान से संपन्न कराई शादी में वर पक्ष की और से गौशाला में मौजूद गौवंश सेवार्थ ग्यारह हजार रूपयों का दान दिया गया. वहीं गौशाला समिति अध्यक्ष और समाजसेवी रामप्रसाद की ओर से पांच हजार एक सौ रूपये कन्यादान के रूप में भेट किये गये. गौशाला में संपन्न हुई शादी से उत्साहित गौशाला समिति जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने मौजूद ग्रामीणों को शादियों के नाम पर फिजूल खर्ची से बचने के लिए ऐसी परंपरा का पालन करने का आग्रह किया.

Intro:अलवर जिले के शाहजहाँपुर में एक अनूठी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। करोड़पति परिवार के बेटे ने गोमाता की सेवा ओर पशुओं से प्रेम की मिसाल कायम करते हुए खुद की शादी गोशाला में हिन्दूरीति रिवाजो से की गई और गोवंश को गुड़ और पकवान खिलाकर दूल्हे ओर दुल्हन ने गौमाता का आशीर्वाद लिया। गांव में सादगी से गौशाला में शादी कर मिशाल कायम की है।Body:एंकर....अलवर जिले के शाहजहाँपुर में एक अनूठी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। करोड़पति परिवार के बेटे ने गोमाता की सेवा ओर पशुओं से प्रेम की मिसाल कायम करते हुए खुद की शादी गोशाला में हिन्दूरीति रिवाजो से की गई और गोवंश को गुड़ और पकवान खिलाकर दूल्हे ओर दुल्हन ने गौमाता का आशीर्वाद लिया। गांव में सादगी से गौशाला में शादी कर मिशाल कायम की है।
शाहजहांपुर में विवाह के नाम पर होती शान सौकत से बढती प्रतिस्पर्धा के चलते फिजूल खर्चे होने की परपरा से बचनें के संदेश के साथ मंगलवार को भुनगड़ा अहीर निवासी दलीप सिंह यादव ने मुण्डऩवाड़ा खुर्द स्थित बाबा खेतानाथ गौशाला परिसर में दुल्हन बेबी के साथ सात फेरों के साथ वैवाहिक बंधन में बंधकर शादी का अनूठा उदाहरण वर्तमान युग के समक्ष पेश किया है।
भुनगड़ा अहीर निवासी दलीप सिंह यादव अपने माता-पिता की इकलौती संतान होने के साथ 13 बीघा जमीन सहित अच्छी करोडों रुपये की जायदाद का मालिक होने के बावजूद अपने विवाह पर फिजूल खर्च के साथ तडक भडक की शान शौकत से बचने के लिए अपना वैवाहिक जीवन गौशाला मे मौजूद गौमाताओं को वर-वधू के हाथों गुड़- पूड़ी खिलाकर सात फेरों के साथ प्रारभ करनें का संकल्प लिया। जिसे परिजनों ने भी सहमती जताते हुए गांव के वयोवृद्ध लोगों की मौजूदगी में वर व वधू पक्ष गौशाला पहुंचे। जहां पण्डित पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा विधिविधान के साथ हिन्दू रीति रिवाजों के अनूरूप विवाह संपन्न कराया। सर्वप्रथम भुनगड़ा अहीर गांव के ग्रामीणों की मौजूदगी में वधू पक्ष के दीनदयाल,भीम सिंह सहित की और से गौशाला परिसर में ही गौरवा रस्म कराई। तत्पश्चात फेरों के लिए हवन के साथ पण्डित पुरूषोत्तम ने पूर्ण मंत्रोच्चार के साथ फेरे संपन्न कराये। वहीं वधू पक्ष की और से कन्यादान प्रक्रिया कराई गई। वहीं ग्रामीणों की और से वर-वधू को सुखद जीवन के लिए आशीर्वाद दिया गया ।
गौशाला परिसर में साधारण प्रक्रिया के तहत विधिविधान से संपन्न कराई शादी में वर पक्ष की और से गौशाला में मौजूद गौवंश सेवार्थ ग्यारह हजार रूपयों का दान दिया गया। वहीं गौशाला समिति अध्यक्ष व समाजसेवी रामप्रसाद यादव द्वारा पांच हजार एक सौ रूपये कन्यादान के रूप में भेट किये। गौशाला में संपन्न हुई शादी से उत्साहित गौशाला समिति जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने मौजूद ग्रामीणों को शादियों के नाम पर फिजूल खर्ची से बचने के लिए ऐसी परपरा का पालन करने का आग्रह किया। वहीं स्थानीय गौशाला समिति अध्यक्ष रामप्रसाद यादव ने शादियों में बढती दहेज प्रथा के चलतेे बेटियों की शादी कराना अत्यन्त संकट बन चला होना बताते हुए इस प्रकार की शादियों को बढावा देने के लिए समाज मे जागरूकता लाने की बात कही। byte_रामनिवास यादव - जिला अध्यक्ष गोशाला समितिConclusion:भुनगड़ा अहीर निवासी दलीप सिंह यादव अपने माता-पिता की इकलौती संतान होने के साथ 13 बीघा जमीन सहित अच्छी करोडों रुपये की जायदाद का मालिक होने के बावजूद अपने विवाह पर फिजूल खर्च के साथ तडक भडक की शान शौकत से बचने के लिए अपना वैवाहिक जीवन गौशाला मे मौजूद गौमाताओं को वर-वधू के हाथों गुड़- पूड़ी खिलाकर सात फेरों के साथ प्रारभ करनें का संकल्प लिया। जिसे परिजनों ने भी सहमती जताते हुए गांव के वयोवृद्ध लोगों की मौजूदगी में वर व वधू पक्ष गौशाला पहुंचे। जहां पण्डित पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा विधिविधान के साथ हिन्दू रीति रिवाजों के अनूरूप विवाह संपन्न कराया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.