अलवर.अलवर पंचायत चुनावों (Alwar panchayat election) में भाजपा को हराने के बाद कांग्रेस (Congress) ने भाजपा के जीते हुए प्रत्याशियों पर सेंध लगाना शुरू कर दिया है. मुंडावर में वार्ड नंबर 19 से भाजपा के टिकट पर जीते धर्म सिंह बागी हो गए हैं. जिले के सभी विधानसभाओं में प्रधान चुनने की प्रक्रिया चल रही है. अभी तक दो जगह रामगढ़ व नीमराणा में निर्विरोध प्रधान चुन लिया गया है. जबकि 2 जगहों पर भाजपा से चुनाव जीते प्रत्याशियों ने बागी (Rebel) होकर कांग्रेस से प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र भरा है. जिले में भाजपा के जीते हुए प्रत्याशी बागी हो रहे हैं.
अलवर के पंचायत चुनाव में सत्ता पक्ष मजबूत नजर आ रहा है. कांग्रेस सरकार का असर पंचायत चुनाव के परिणाम व प्रधान और जिला प्रमुख पद के चुनाव में भी देखने को मिल रहा है.अलवर के रामगढ़ से कांग्रेस के नसरू खां निर्विरोध प्रधान चुन लिए गए है. इसके अलावा नीमराणा में भाजपा से संतोष कुमारी देवी ने प्रधान पद के लिए नामांकन भरा है. यहां भी वह अकेली है। ऐसे में निर्विरोध संतोष देवी प्रधान चुनी गई.
पढे़ं. सतीश पूनिया बोले- सीएम गहलोत को कुर्सी जाने की आशंका, हर दिन अपना बयान बदल कर लेते हैं U Turn
मुंडावर में वार्ड नंबर 19 से भाजपा के टिकट पर जीते धर्म सिंह बागी हुए हैं. धर्म सिंह ने प्रधान के लिए कॉन्ग्रेस से आवेदन किया है। जबकि कांग्रेस के लीलाराम ने चुनाव जीतने के बाद प्रधान के लिए नामांकन भरा था. लेकिन पार्टी ने उनको सिंबल नहीं दिया. इसके अलावा लक्ष्मणगढ़ (Laxmangarh) क्षेत्र में रवीना बानो ने कांग्रेस व निर्दलीय से नामांकन पत्र भरा है. जबकि भाजपा से गली देवी ने प्रधान के लिए नामांकन भरा है.
राजगढ़ में वार्ड नंबर 12 से भाजपा के टिकट पर जीती भोरी देवी बागी हो गई है. उन्होंने प्रधान पद के लिए कांग्रेस से नामांकन भरा है. जिले में भाजपा के जीते हुए प्रत्याशी बागी हो रहे हैं. तो दूसरी तरफ भाजपा में हलचल मची हुई है. लगातार विवाद सामने आ रहे हैं. भाजपा के तमाम दावों के बाद भी भाजपा के जीते हुए प्रत्याशी कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं.
जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस का पलड़ा भारी
जिला प्रमुख पद के लिए भाजपा व कांग्रेस दोनों पार्टियों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. दोनों ने नामांकन पत्र भर दिया है. हालांकि कांग्रेस का पलड़ा भारी है. कांग्रेस भाजपा के जीते हुए प्रत्याशियों को भी तोड़ने का प्रयास कर रही है. जबकि भाजपा के नेता अपना जिला प्रमुख बनाने का दावा कर रहे हैं. ऐसे में जिले की राजनीति में बड़ी हलचल दिखाई दे रही है.
यह भी पढ़ें. वल्लभनगर उपचुनाव: प्रीति शक्तावत ने किया मतदान, कहा- भारी बहुमत से जीतेगी कांग्रेस
नसरू खान निर्विरोध चुने गए
रामगढ़ पंचायत समिति के प्रधान पद पर नसरू खान जीत गए हैं. इस बार नसरू खान कांग्रेस पार्टी से निर्विरोध चुने गए. भाजपा के प्रत्याशी विक्रम सिंह ने फार्म भरा था. जबकि कांग्रेस का स्पष्ट बहुमत देखते हुए निर्धारित समयावधि में अपना फार्म वापस खींच लिया. एसडीएम कैलाश शर्मा ने निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया.
नसरू खान की जीत की सूचना मिलने के साथ ही समर्थक पंचायत समिति कार्यालय के बाहर एकत्र हो गए. नसरू खान जिंदाबाद और विधायक साफिया जुबेर जिंदाबाद के नारे लगाए. रामगढ़ पंचायत समिति में 31 वार्ड हैं. जिनमें से कांग्रेस के 18 भारतीय जनता पार्टी के 7 और निर्दलीय 6 जीतकर आए हैं.