अलवर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 19 दिसंबर को अलवर पहुंचेगी. इसको लेकर अलवर में जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. वहीं, इसके विरोध में शहर विधायक संजय शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च (BJP Foot march in Alwar) निकाला. साथ ही कलेक्ट्रेट पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया.
संजय शर्मा ने कहा कि 4 साल से हालात खराब हैं. लेकिन राहुल गांधी के स्वागत के लिए शहर में रात दिन काम (Preparations of Bharat Jodo yatra) चल रहा है. जो सड़कें ठीक हैं, उनको फिर से बनाया जा रहा है. यूआईटी व नगर परिषद जो साल भर कोई काम नहीं करती है, वो सरकारी एजेंसी शहर को चमकाने में लगी हैं. इसी तरह के हालात हमेशा रहने चाहिए. शहर के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह से कामकाज प्रशासनिक अमले को करना चाहिए. जो काम अलवर जिले में 4 साल के दौरान नहीं हुए, वो काम भी देखने को मिल रहे हैं.
पढ़ें. भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन, 40 मिनट तक चले राहुल के साथ
उन्होंने कहा कि कर्मचारी डिवाइडर पर फ्लाईओवर की दीवारों को पानी से साफ करने में लगे (BJP Protest in Alwar) हैं. रात-दिन दीवारों पर पेंट का काम चल रहा है, मरम्मत कार्य भी जारी है. जिस मार्ग से होकर राहुल गांधी गुजरेंगे, केवल उसी मार्ग को चमकाने का काम किया जा रहा है. जबकि शहर में अन्य जगहों पर हालात खराब हैं. जगह-जगह सड़कें टूटी हुई हैं, तो गड्ढों के हाल बेहाल हैं. कचरा एकत्र करने के लिए 50 गाड़ियां हैं. उनमें भी केवल 35 गाड़ियां सड़कों पर चल रही हैं. नगर परिषद की तरफ से शहर में कार्य कराने के लिए एनआईटी लगाई गई. लेकिन सरकार व मंत्रियों ने उसको भी निरस्त कर दिया.
विधायक ने कहा कि लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. रोड लाइट बंद रहती है. जगह-जगह आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है. आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए नगर परिषद की तरफ से अभियान चलाया गया था. लेकिन कांग्रेस के नेता और पार्षदों ने पहुंच अभियान को बंद करवाया. पकड़े गए आवारा पशुओं को भी छुड़वा दिया. उन्होंने कहा कि पीने के पानी, कचरा व नालों की सफाई सहित कुछ मूलभूत सुविधाएं हैं. सरकारी अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है. इसके लिए भाजपा सड़क पर उतरी है और आगे भी भाजपा की तरफ से विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.