रामगढ़ (अलवर). विधानसभा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा गुरुवार को समूची गांव पहुंचे. जहां उन्होंने सीआरपीएफ(CRPF) में तैनात शेरसिंह जाटव को श्रद्धांजलि दी. साथ ही शहीद का दर्जा दिलाने का परिजनों को आश्वासन भी दिया. अलवर जिले के कठूमर विधानसभा के समूची गांव में सीआरपीएफ में तैनात शेर सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए नेताओं के आने का सिलसिला जारी हैं.
गुरुवार दोपहर 1 बजे भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगढ़ पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा सीआरपीएफ में तैनात शेर सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि देने समूची गांव पहुंचे. जवान को श्रद्धांजलि दी और परिजनों से बातचीत कर ढांढस बधाया. मृतक शेरसिंह श्रीनगर में सीआरपीएफ में तैनात था. जहां उनकी हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी.
पूर्व विधायक ने परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही आहूजा और उनके साथ गए भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीद के परिवार को 22 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी. मृतक की पत्नी और बच्चों ने ज्ञानदेव आहूजा को एक ज्ञापन सौंपा हैं.
ज्ञापन में शेर सिंह को शहीद का दर्जा दिलाने और स्कूल का नाम शहीद शेर सिंह के नाम पर रखने की और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की हैं. जिस पर आहूजा ने परिजनों को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जवान को शहीद का दर्जा दिलाने का आश्वासन दिया हैं.
पढ़ेंः भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने सभी जिलों में किया विरोध प्रदर्शन, जिला कलेक्टरों को सौंपे ज्ञापन
पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने बताया कि मृतक के परिजनों ने एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें शेर सिंह को शहीद का दर्जा दिलाने, सरकारी स्कूल का नाम शेर सिंह के नाम पर करने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की है जिसमें मैं घर जाकर आज शाम को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखूंगा. ज्ञानदेव आहूजा ने जवान को एक महीने में शहीद का दर्ज दिलाने का आश्वासन दिया है