ETV Bharat / state

भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में अशोक परनामी ने कांग्रेस सरकार पर किए जुबानी हमले - अशोक परनामी

अलवर के बानसूर में शनिवार को भाजपा जिला उत्तर की कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा (Ashok Parnami targets congress) कि सरकार ने जो वादे चुनाव के दौरान किए थे, वे अभी तक पूरे नहीं किए गए.

BJP ex state president Ashok Parnami targets congress in district committee meeting in Alwar
भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में अशोक परनामी पर कांग्रेस सरकार पर किए जुबानी हमले
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 8:52 PM IST

बानसूर (अलवर). भाजपा जिला उत्तर की कार्यसमिति की बैठक बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान परनामी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने गरीबों का शोषण किया (Ashok Parnami targets congress) है. 2018 में राजस्थान विधानसभा के चुनावों के दौरान घोषणा पत्र में जो भी वायदे कांग्रेस सरकार ने जनता से किए, वो कांग्रेस सरकार पूरे नहीं कर पाई. किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ, बिजली की दरों में बढ़ोतरी की गई.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आंतरिक कलह का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. पूरे प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. आतंक का माहौल बना हुआ है. प्रदेश की युवतियां और महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं. बेरोजगारी भत्ता अभी तक नहीं दिया गया है. उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि करौली का दंगा हुआ, अलवर के राजगढ़ में मंदिरों को तोड़ा गया, उदयपुर में कन्हैया की हत्या गई, वह भी तुष्टीकरण की राजनीति है.

पढ़ें: प्रदेश की गहलोत सरकार में बहुसंख्यक असुरक्षित, करौली दंगा पीड़ितों को नहीं मिला मुआवजा -अशोक परनामी

परनामी ने कहा कि भाजपा एक संस्कारित, अनुशासित और संगठित पार्टी है. आपस में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मन भेद बिल्कुल नहीं है. भाजपा पार्टी संगठित होकर काम करती है, लेकिन कांग्रेस की हालत खराब है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गद्दी नहीं छोड़ना चाहते, वहीं सचिन पायलट कहते हैं कि मैं गद्दी लेकर रहूंगा. पूरे प्रदेश की जनता इन 4 सालों में ठगा महसूस कर रही है.

पढ़ें: संघ के बचाव में उतरे अशोक परनामी, कहा- कांग्रेस के पापों का घड़ा जल्द फूटेगा

परनामी ने कहा कि कोरोना महामारी में जनता के बीच जाने की बजाय कांग्रेस फाइव स्टार होटलों में बैठकर अपनी सरकार बचाने में लगी थी. कोरोना काल में जितने भी सुविधाएं दी गईं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दी गईं. वहीं प्रदेश सरकार ने वैक्सीनेशन करने में भी राजनीति कर गरीबों को छोड़ दिया. पैसों वालों को पहले टीके लगाए गए. इस प्रकार की पूरे प्रदेश में भर की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने प्रदेश की जनता से इस सरकार को उखाड़ ने की बात कही. इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र सिंह यादव, उत्तर भाजपा जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव, संगठन प्रभारी मनीष पारीक सहित जिले भर के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.

बानसूर (अलवर). भाजपा जिला उत्तर की कार्यसमिति की बैठक बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान परनामी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने गरीबों का शोषण किया (Ashok Parnami targets congress) है. 2018 में राजस्थान विधानसभा के चुनावों के दौरान घोषणा पत्र में जो भी वायदे कांग्रेस सरकार ने जनता से किए, वो कांग्रेस सरकार पूरे नहीं कर पाई. किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ, बिजली की दरों में बढ़ोतरी की गई.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आंतरिक कलह का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. पूरे प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. आतंक का माहौल बना हुआ है. प्रदेश की युवतियां और महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं. बेरोजगारी भत्ता अभी तक नहीं दिया गया है. उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि करौली का दंगा हुआ, अलवर के राजगढ़ में मंदिरों को तोड़ा गया, उदयपुर में कन्हैया की हत्या गई, वह भी तुष्टीकरण की राजनीति है.

पढ़ें: प्रदेश की गहलोत सरकार में बहुसंख्यक असुरक्षित, करौली दंगा पीड़ितों को नहीं मिला मुआवजा -अशोक परनामी

परनामी ने कहा कि भाजपा एक संस्कारित, अनुशासित और संगठित पार्टी है. आपस में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मन भेद बिल्कुल नहीं है. भाजपा पार्टी संगठित होकर काम करती है, लेकिन कांग्रेस की हालत खराब है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गद्दी नहीं छोड़ना चाहते, वहीं सचिन पायलट कहते हैं कि मैं गद्दी लेकर रहूंगा. पूरे प्रदेश की जनता इन 4 सालों में ठगा महसूस कर रही है.

पढ़ें: संघ के बचाव में उतरे अशोक परनामी, कहा- कांग्रेस के पापों का घड़ा जल्द फूटेगा

परनामी ने कहा कि कोरोना महामारी में जनता के बीच जाने की बजाय कांग्रेस फाइव स्टार होटलों में बैठकर अपनी सरकार बचाने में लगी थी. कोरोना काल में जितने भी सुविधाएं दी गईं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दी गईं. वहीं प्रदेश सरकार ने वैक्सीनेशन करने में भी राजनीति कर गरीबों को छोड़ दिया. पैसों वालों को पहले टीके लगाए गए. इस प्रकार की पूरे प्रदेश में भर की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने प्रदेश की जनता से इस सरकार को उखाड़ ने की बात कही. इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र सिंह यादव, उत्तर भाजपा जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव, संगठन प्रभारी मनीष पारीक सहित जिले भर के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.