बहरोड़. बहरोड़ नारनोल मार्ग पर बिजोरावास गांव के पास पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर (pickup hit bike) मार दी. घटना के बाद बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे (Behror Road Accident) के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.
जिले के महाराजावास गांव का रहने वाला मोनू अपने साथी के साथ रविवार को अपने गांव लौट रहा था. इस दौरान बहरोड़ नारनोल मार्ग पर बिजोरावास बस स्टैंड के पास एक पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि साथ बैठा व्यक्ति घायल हो गया. मामले की सूचना लगते ही बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जबकि घायल को अस्पताल भेज दिया. वहीं हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.
एडिश्नल एसपी गुरशरण राव, बहरोड़ dsp मदन लाल रॉयल , नीमराणा dsp महावीर सिंह शेखावत सहित नीमराणा शाहजहांपुर, मांड़न थाना अधिकारियों सहित भारी जाप्ता मौके पर पहुंचा. चार घंटे बाद भी ग्रामीणों ने जाम नहीं खत्म कर दिया है. इससे बहरोड़ नारनोल मार्ग पर लंबा जाम लग जाने से सवारियों को सर्दी का सामना करना पड़ा. जाम लगाकर बैठे लोगों ने पुलिस अधिकारियों से निम्भोर थाने के स्टाफ को हटाने और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग रखी. चार घंटे बाद रात 9 बजे पुलिस की ओर से हल्का बल प्रयोग कर शव को सड़क से उठाकर मोर्चरी में रखवाया हया. अभी तक पुलिस थाने में परिजनों की ओर से मामला दर्ज नहीं कराया गया है.