किशनगढ़बास (अलवर). कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री नि:शुल्क साइकिल योजना के तहत बालिकाओं को साइकिलों का वितरण किया गया है. प्रधानाचार्य डा. मंजू यादव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दीपचन्द खैरिया रहे. वहीं कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.
इस मौके पर विधायक खैरिया ने छात्राओं के प्रार्थना स्थल मे धूप की समस्या को देखते हुए विद्यालय में छाया की व्यवस्था करने और विद्यालय में भूगोल विषय खुलवाने का आश्वासन दिया है. साथ ही 9 वीं कक्षा की 66 बालिकाओं को आने-जाने के लिए साइकिल दिया गया.
पढ़ेंः अलवरः सर्वजातीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, जयपुर जिला कलेक्टर रहे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम के दौरान विधायक खैरिया ने बताया कि गहलोत जी कि निगाह हर क्षेत्र में रहती है. वो बुला-बुला कर हमसे क्षेत्र कि परेशानी के बारे में बात करते है. साथ ही पुछते रहते है कि आम जनता क्या सोच रही है, हमें विकास के क्षेत्र में और क्या काम करने चाहिए. वहीं कहा कि बालिकाओं के विकास के लिए साइकिल योजना उनकी ही देन है.
इस मौके पर सीबीईओ ओमशंकर वर्मा, महेन्द्र यादव, एसीबीईओ चन्द्रभान यादव, पूर्व बीईईओ जसवन्त आर्य, पूर्व एक्सईएन बीपी सुमन, पूर्व सरपंच अजय चौधरी, पूर्व प्रधान सुन्दर बसवाल, पूर्व सरपंच भोलाराम शर्मा, जीवन दास कालरा सहित समस्त स्टाफ़ और अभिभावक गण मौजूद रहे.