अलवर. भिवाड़ी व भरतपुर सहित प्रदेश के जिन जिलों में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. उन जिलों में पुलिस की मुस्तैदी बढ़ती जा रही है. भिवाड़ी व अलवर पुलिस ने एक साथ एक दिन में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सैकड़ों बदमाशों को गिरफ्तार किया. प्रदेश में सबसे ज्यादा क्राइम की घटनाएं भिवाड़ी में होती हैं. भिवाड़ी में हाल ही में नए एसपी की तैनाती हुए हैं. ऐसे में भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने मीडिया के माध्यम से बदमाशों को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि जब तक मैं हूं भिवाड़ी में बदमाशों की सक्रियता नहीं बढ़ने दी जाएगी.
उन्होंने बदमाशों को भिवाड़ी छोड़ने का संदेश दिया. प्रदेश में बढ़ते हुए क्राइम के ग्राफ को देखते हुए पुलिस अब एक्टिव मोड में नजर आ रही है. सरकार की छवि सुधारने और प्रदेश में क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत अलवर पुलिस ने एक दिन में 551 बदमाशों को पकड़ा, तो भिवाड़ी पुलिस ने दबिश देते हुए 415 बदमाशों को गिरफ्तार किया. इसमें इनामी बदमाश के अलावा वारंटी व गैंग के सदस्य भी शामिल हैं.
पढ़ेंः अलवरः अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोड में भिवाड़ी पुलिस...होटल, मॉल, सिनेमा हॉल में चलाया सर्च अभियान
भिवाड़ी में पुलिस अधीक्षक के तौर पर अनिल कुमार के पदभार ग्रहण के बाद पुलिस एक्टिव मोड में दिखाई दे रही है. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि अब बदमाशों की खैर नहीं है. ज्यादातर बदमाशों के मुखिया जेल में बंद हैं. उनके फॉलोअर्स पर पुलिस की नजर है. उनको भी जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा. बदमाश व आपराधिक गैंग को फॉलो करने वाले युवाओं पर भी पुलिस की नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि बदमाश शांति से रहें या फिर भिवाड़ी छोड़कर चले जाएं.
पढ़ेंः भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने जिले में पहली बार ली क्राइम मीटिंग, अपराध कम करने के दिए निर्देश
उन्होंने बदमाशों को खुली चुनौती देते हुए कहा भिवाड़ी में अब किसी भी तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिस बदमाशों की हर गतिविधि पर नजर रख रही है. भिवाड़ी व आसपास क्षेत्र में एक्टिव सभी गैंग के बदमाशों को जल्द जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय से साफ निर्देश हैं कि सक्रिय बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. ऐसे में भिवाड़ी पुलिस बदमाशों के खिलाफ अब एक्शन लेगी.