मुंडावर(अलवर). देश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसके चलते प्रशासन और भामाशाह असाहय और गरीब लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में समाजसेवी सुरेश यादव ने भी मदद के हाथ बढ़ाए हैं. जिसके चलते वह इन दिनों सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवा रहे हैं.
बता दें कि समाजसेवी सुरेश यादव ग्राम पंचायत बल्लुवास व सरायकलां सहित उपखंड मुख्यालय पर स्थित समस्त राजकीय कार्यालयों व सार्वजनिक स्थानों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर रहे हैं. इससे पहले वह कोरोना हेल्प फंड में प्रशासन के सहयोग से जरूरत मंद लोगों की मदद के लिए गेहूं दे चुके हैं और राशन किट भी बांट चुके हैं.
सुरेश यादव द्वारा पिछले करीब पच्चीस दिनों से ग्राम पंचायत बल्लुवास, सरायकलां, कस्बा स्थित सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थानों को इस महामारी से बचाव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ये अभियान लगातार जारी रहेगा. गांव व आसपास की ढाणी में जहां भी जरूरत है वहां दवा का छिड़काव किया जाएगा.
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को मास्क पहनने व लोगों से लॉकडाउन की पालना करते हुए घरों में रहने का आह्वान किया. इनके द्वारा चलाए जा रहे सोडियम हाइपोक्लोराइट छिड़काव के अभियान में सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी सिंह चौधरी, वीरेन्द्र चौधरी, संजय यादव सहित गांव की युवा टीम भी उनका सहयोग कर रही है.
यह भी पढ़ेंः हनुमान बेनीवाल ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए जारी नंबरों पर सरकार को घेरा, कहा- अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं
इधर, मुण्डावर कस्बे में लगातार दो दिन तक युवा मंडल के सदस्यों द्वारा ट्रैक्टर मशीन द्वारा राजकीय कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों व गली मोहल्लों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है.