बहरोड़. दिल्ली जयपुर नेशनल हाइवे 48 पर दुघेड़ा गांव के पास ओवरटेक करते समय ट्रक ने इको (Behror Road Accident) गाड़ी को टक्कर मार दी. हादसे में गाड़ी हाइवे पर पलट गई, जिसमें सवार 12 सवारियां घायल हो गए. घायलों को बहरोड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. मौके पर मौजूद युवक ने बताया कि दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही इको गाड़ी को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे गाड़ी हाइवे पर पलट कर नाले में जा गिरी.
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर सभी को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. गाड़ी में सवार 4 लोगों की हालत गंभीर होने कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना पर नीमराणा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई. गाड़ी गुरुग्राम से सवारियां भरकर बहरोड़ आ रही थी. दुघेड़ा गांव के पास इको गाड़ी को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में घायल लोग कहां के थे, कहां जा रहे थे ये अभी पता नहीं चल पाया है. ट्रक की टक्कर के बाद इको गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया.