बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र में इन दिनों लूट की वारदाते बढ़ती जा रही है. ऐसे में शाहजहांपुर थाना पुलिस ने हाइवे पर हुई लूट का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जप्त किया है.
नीमराणा डीएसपी लोकेश मीना ने बताया कि हरियाणा के बावल पुलिस थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी दीपक ने 14 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी पिकअप में ड्राइवर भरत के साथ दूध देने कोटपुतली गया था. वहां से दूध भरकर रात 9:15 बजे के लगभग रवाना होकर 10:15 बजे शाहजहांपुर टोल पर पहुंचे. वहीं सामने से एक गाड़ी आई. जिसमें से एक आदमी उतरा और गाड़ी को चेक करने की धमकी दी. बाद में उसने गाड़ी को चेक किया और थप्पड़ मारकर गाड़ी की चाबी छीन ली. जिसके बाद गाड़ी भगाकर कबाड़ी के दुकान के पास लगा दिया और गाड़ी में रखे 85 हजार लेकर भाग निकले.
पुलिस ने इस रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो टीमों का गठन किया. उस गाड़ी के बारे में जानकारी जुटाने के बाद पता चला कि यह गाड़ी अवतार सिंह निवासी भटेड़ी नांगल चौधरी की है. पूछताछ में अवतार सिंह ने बताया कि उक्त गाड़ी मेरे द्वारा सुनील फोगाट निवासी चरखी को बेच दिया था. जिसके बाद टीम चरखी दादरी पहुंची. गाड़ी के बारे में तफ्तीश की तो बताया गया कि गाड़ी बड़े भाई सतीश फौजी की है, जो सेना में नायक सूबेदार हैं.
जिसकी ड्यूटी हिसार कैंट में है और यह गाड़ी उनके पास है. वह अपनी गाड़ी किसी को नहीं देता है. उसके बाद इस बात की तफ्तीश की गई तो सही पाया गया और गाड़ी जो कि सतीश के पास ही है, वो अपनी ड्यूटी में है. जिसमें यह बात सामने आई कि लूट करने वालों के द्वारा घटना के वक्त प्रयोग में ली गई सफेद गाड़ी में नंबर प्लेट बदला गया था.
पढ़ेंः राज्य सरकार ने तबादलों से हटाई रोक, अब 31 अक्टूबर हो सकते हैं तबादले
मुखबिर की सूचना के आधार पर यह पता चला कि यह गाड़ी दीपक राज यादव और मनोज यादव के पास में है. ऐसे में पुलिस ने दोनों लोगों के घर रात को दबिश दी, तो मुलजिम दीपक द्वारा घटना में दी गई गाड़ी को बरामद किया गया और उसके साथी मनोज यादव को दबिश देकर गिरफ्तार किया. दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने टोल टैक्स पर मारपीट करने के बाद स्वीकार की और 85 हजार की लूट करने की बात स्वीकार नहीं की.