ETV Bharat / state

अलवरः अवैध कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, बिल्डर्स में मची अफरा-तफरी

author img

By

Published : Feb 17, 2020, 6:02 PM IST

अलवर के बहरोड़ में बिल्डरों की ओर से कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनियों काटी जा रही हैं. इस पर सोमवार को बहरोड़ एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए 6 से अधिक बन रही अवैध कॉलोनियों को जेसीबी की सहायता ये हटाने के निर्देश दिए. इस दौरान सभी बिल्डर्स इधर-उधर भाग निकले.

Alwar news, अलवर की खबर
कृषि भूमि पर हो रहे अवैध कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई

बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ क्षेत्र में बिल्डरों की ओर से कृषि भूमि पर काटी जा रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सोमवार को एसडीएम की ओर से कार्रवाई की गई. कार्रवाई किए जाने से क्षेत्रीय बिल्डर्स में हड़कंप मच गया. इस दौरान बिल्डर्स अपनी-अपनी साइट छोड़कर इधर-उधर भाग निकले.

कृषि भूमि पर हो रहे अवैध कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई

बता दें कि बहरोड़ एसडीएम संतोष मीणा को शिकायत मिली थी कि कृषि भूमि पर सड़क बनाकर अवैध कॉलोनियां काटी जा रही है. इस पर एसडीएम सहित नगर पालिका बहरोड़ के अधिकारी और तहसीलदार सहित पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे.

पढ़ें- अलवर: राजगढ़ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का मनाया गया वार्षिकोत्सव

इस दौरान शहर के आसपास के लगभग 6 से अधिक बन रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को जेसीबी से हटाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध कृषि कॉलोनियां बसाएं जाने पर क्षेत्र में अपराध बढ़ रहा हैं.

इस पर बहरोड़ एसडीएम संतोष मीणा ने तहसीलदार और नगर पालिका के अधिकारियों को लताड़ते हुए कहा कि बिल्डर और अवैध कॉलोनी काटने वालों को प्रशासन का कोई खौफ नहीं है. ऐसे में क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है.

पढ़ें- अलवर में फिर हुआ भीड़तंत्र हावी, गौतस्करों को पीटा

उन्होंने कहा कि सभी जगह कार्रवाई की जाए अन्यथा जिस क्षेत्र में अवैध कॉलोनी काटी जाएंगी, वहां अधिकारियों खिलाफ भी कार्रवाई होगी. इस दौरान उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा, तहसीलदार, नगरपालिका ईओ मनीषा यादव सहित पटवारी मौजूद रहे.

बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ क्षेत्र में बिल्डरों की ओर से कृषि भूमि पर काटी जा रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सोमवार को एसडीएम की ओर से कार्रवाई की गई. कार्रवाई किए जाने से क्षेत्रीय बिल्डर्स में हड़कंप मच गया. इस दौरान बिल्डर्स अपनी-अपनी साइट छोड़कर इधर-उधर भाग निकले.

कृषि भूमि पर हो रहे अवैध कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई

बता दें कि बहरोड़ एसडीएम संतोष मीणा को शिकायत मिली थी कि कृषि भूमि पर सड़क बनाकर अवैध कॉलोनियां काटी जा रही है. इस पर एसडीएम सहित नगर पालिका बहरोड़ के अधिकारी और तहसीलदार सहित पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे.

पढ़ें- अलवर: राजगढ़ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का मनाया गया वार्षिकोत्सव

इस दौरान शहर के आसपास के लगभग 6 से अधिक बन रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को जेसीबी से हटाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध कृषि कॉलोनियां बसाएं जाने पर क्षेत्र में अपराध बढ़ रहा हैं.

इस पर बहरोड़ एसडीएम संतोष मीणा ने तहसीलदार और नगर पालिका के अधिकारियों को लताड़ते हुए कहा कि बिल्डर और अवैध कॉलोनी काटने वालों को प्रशासन का कोई खौफ नहीं है. ऐसे में क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है.

पढ़ें- अलवर में फिर हुआ भीड़तंत्र हावी, गौतस्करों को पीटा

उन्होंने कहा कि सभी जगह कार्रवाई की जाए अन्यथा जिस क्षेत्र में अवैध कॉलोनी काटी जाएंगी, वहां अधिकारियों खिलाफ भी कार्रवाई होगी. इस दौरान उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा, तहसीलदार, नगरपालिका ईओ मनीषा यादव सहित पटवारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.