बहरोड़ (अलवर). लॉकअप ब्रेक कांड के 16 महीने बाद राजस्थान पुलिस के जवानों ने 27 जनवरी को कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद राजस्थान पुलिस के द्वारा विक्रम उर्फ पपला को कोर्ट में पेश किया था. जिस पर कोर्ट ने पपला को 13 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा था.
पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पपला को आज बहरोड़ कोर्ट में पेश किया. जहां पर कोर्ट ने 24 फरवरी तक उसे जेल भेज दिया है, साथ ही बुधवार को गिरफ्तार किये गए सहयोगी महिपाल गुर्जर को 1 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है. जबकि पपला एक साथी राजवीर गुर्जर अभी फरार है. उसको पकड़ने के लिए टीमें लगी हुई हैं, जिसको गिरफ्तार करना अभी बाकी है.
पढ़ें : पपला का साथी महिपाल गुर्जर गिरफ्तार, AK 47 रायफल सहित अन्य हथियार बरामद
आपको बता दें कि बुधवार को जयपुर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि फरारी के दौरान पपला का सहयोग करने वाले राजवीर गुर्जर और महिपाल गुर्जर थे. जिस पर महिपाल गुर्जर को गिरफ्तार कर उसके घर से AK 47 और दो विदेशी पिस्टल सहित 30 जिंदा कारतूस बरामद किए थे. आज कोर्ट के आदेश के बाद विक्रम उर्फ पपला को नीमराना पुलिस थाने से कड़ी सुरक्षा के बीच बहरोड़ जेल लाया गया. इस दौरान एडिशनल एसपी सिद्धार्थ शर्मा, डीएसपी देशराज गुर्जर सहित भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.