अलवर. जिले के बहरोड़ थाने में एके-47 जैसे आधुनिक हथियारों से 15 से 20 हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और उसके बाद पपला गुर्जर को थाने के लॉकअप से छुड़वा कर ले गए. इस पूरी घटना ने प्रदेश को हिला कर रख दिया. तो वहीं इस मामले में पुलिस की ओर से बड़ी लापरवाही बरती गई थी. सबसे बड़ी लापरवाही कि पुलिस इस पूरे मामले को दबाने में लगी रही. जानकारी के अनुसार पपला गुर्जर की तलाश 4 राज्यों की पुलिस कर रही है.
बता दें कि बहरोड़ पुलिस ने पपला गुर्जर को स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस ने जिस स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ पपला को गिरफ्तार किया था उस गाड़ी में पुलिस को तीन अलग-अलग नंबरों की नंबर प्लेट मिली थी. वहीं पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला है कि पपला गुर्जर जिस राज्य में जाता था उस राज्य की नंबर प्लेट लगा लेता था, जिससे पुलिस उसको नहीं रोके. इतनी सब चीजें मिलने के बाद भी बहरोड़ पुलिस इस पूरे मामले को दबाने में लगी रही. बदमाश की गिरफ्तारी के बाद मीडिया को उसकी जानकारी नहीं दी गई तो वहीं पुलिस के आला अधिकारियों से भी यह पूरा मामला छिपाया गया.
पढ़ें- बहरोड़ थाना कांड का हमलावर CCTV में कैद, पहले की रेकी फिर बरसाई गोलियां
पुलिस की ओर से इस मामले में बड़ी लापरवाही बरती गई लेकिन उसके बाद भी अभी तक किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं पुलिस के आला अधिकारी इस पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही बताते हुए कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. पुलिस की गिरफ्त से अभी तक पपला गुर्जर भी फरार है. इस मामले में मुख्य आरोपी फरार चल रहे हैं.
पुलिस ने बहरोड़ के लोकल बदमाश को गिरफ्तार करके अपनी पीठ थपथपाई है लेकिन हालात अब भी जस के तस हैं. बता दें कि पपला गुर्जर के खिलाफ पुलिस को अब तक कोई अहम जानकारी नहीं मिली है जबकि राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की पुलिस टीम के अलावा एसओजी और एटीएस सहित कई विशेष एजेंसियां तलाश में लगी हुई है.