अलवर. जिले के बहरोड़ थाने में बदमाशों की ओर से फायरिंग कर अपने साथी को छुड़ाकर ले जाने के मामले को लेकर शुक्रवार देर रात पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव बहरोड़ थाने पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. साथ ही जहां-जहां पर बदमाशों ने फायरिंग की वहां पर गोलियों के निशानों का भी जायजा लिया.
मीडिया से बात करते हुए डीजीपी भूपेंद्र यादव ने बताया कि पूरे घटनाक्रम के बारे में सबको पता है ही और मैंने भी पूरे मामले को देखा है. वहीं बदमाशों के बारे में सवाल करने पर उन्होंने कुछ भी नहीं बोला. उन्होंने कहा कि बहरोड़ में जो हादसा हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है.
पढ़ें- अलवर: सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा- प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं
डीजीपी ने कहा कि साथ ही प्रदेश की पुलिस इस तरह के मामलों को निपटने में पूरी तरह से सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे. वहीं इसके बाद डीजीपी भूपेंद्र यादव ने सभी अधिकारियों की एक भी बैठक ली.