बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र के रिवाली ग्राम में शनिवार को विधायक बलजीत यादव ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक और अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया.
चौपाल पर विधायक ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. ग्रामीणों ने विकास कार्यों की समस्याएं लिखित में विधायक को अवगत कराई थी. जिसको लेकर विधायक ने सड़क, पानी, नालियों समेत अन्य छोटे-मोटे कार्यों के लिए पैसे देने और गांव से नगरपालिका की तरफ जाने वाले रास्ते पर सड़क बनवाने, शमशान की चारद्वारी ऊंची करवाने, कच्चे रास्तों पर सड़क बनवाने, पानी की सुविधाएं बढ़वाने, भिटेड़ा में शमशान तक रास्ता बनवाने का ग्रामीणों को आश्वाशन दिया.
पढ़ें- राज्यपाल कलराज मिश्र ने अभिनेता सोनू सूद को किया ऑनलाइन सम्मानित
दुल्हनिया लाने से पहले ही दलित दूल्हे के साथ मारपीट, कल जानी है बारात
अलवर के भिवाड़ी में एक दलित दूल्हे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. दूल्हे ने मारपीट और जाति सूचक शब्द कहकर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है. फिलहाल, कल यानी रविवार को दूल्हे की शादी है.
भिवाड़ी के यूआईटी थाना एरिया में सैलून की दुकान पर हेयर कटिंग कराने आए एक दलित दूल्हे के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है. जाति सूचक शब्द कहकर प्रताड़ित करने की भी बात सामने आ रही है.