राजगढ़ (अलवर). राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर माता श्री गोमती देवी जनसेवा निधि की ओर से कृषक उत्पादक संगठन की जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. संस्था के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर संस्था व नाबार्ड के सहयोग से गठित राजगढ़ वेजिटेबल प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का गठन किया. ताकि किसानों को उचित मूल्य पर कृषि आदान उपलब्ध हो एवं उन्हें उनके उत्पाद का सही मूल्य प्राप्त हो.
साथ ही बताया कि कृषि आदान के लिए कार्य आरंभ किया जा चुका है. द्वितीय चरण में अपने उत्पाद को एकत्रित कर उन्हें भेजने की व्यवस्था करनी है. कृषक उत्पादक संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति कर सके. संस्था द्वारा जिले में नाबार्ड के सहयोग से 6 कृषक उत्पादक संगठन संचालित हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीणा ने कृषक उत्पादक संगठन के साथ-साथ किसानों को अपनी आय दोगुनी करने और लागत कम अधिक उत्पादन हो सके तथा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया.
पढ़ें- रींगस में एफओबी और अंडरपास की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक प्रदीप चौधरी ने कृषक उत्पादक संगठन की अवधारणा व उनके उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी. किसानों को अपनी सोच में परिवर्तन कर व्यावसायिक दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया. कृषि विभाग के सहायक निदेशक गिरधर सिंह देवल द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया और गुलजारी लाल मीणा ने कृषक उत्पादक संगठन के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में 160 से अधिक किसान क्लब के सदस्य, स्वयं सहायता समूह की महिला उपस्थित रही.