रामगढ़ (अलवर ). जिले के खेरली कस्बे में गुटखे की कालाबाजारी के खिलाफ प्रशासन की ओर से छापेमार कार्रवाई की गई है. जहां गुटखा की बड़ी खेप होने और कालाबाजारी की सूचना पर प्रशासन हरकत में आया और कठूमर तहसीलदार गिरधर सिंह मीणा और खेरली नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी किंगपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर गोदाम को चारों ओर से घेर लिया.
वहीं छापेमारी कार्रवाई की सूचना मिलने पर स्टॉकिस्ट मौके से भाग गया और प्रशासन की ओर से तलाशी के दौरान बोरों में गुटखा और जर्दा बरामद किया गया है. इसके साथ ही तहसीलदार की तरफ से कार्रवाई के दौरान जप्त माल को सील कर खेरली थाने पहुंचाया गया है और गोदाम पर शील लगाकर कार्रवाई की गई है.
पढ़ें: अलवर: बहरोड़ में 2 गैंगों के बीच फायरिंग, इन दो गैंगों के सक्रिय होने का अंदेशा
मामले में अधिशासी अधिकारी किंगपाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तहसीलदार और नगर पालिका प्रशासन की ओर से बुधवार को छापेमारी कार्रवाई की गई है. जिसमें 5 से 6 बोरी गुटखा को जप्त किया गया है और गोदाम पर सील लगाने की कार्रवाई की गई है.
बानसूर विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय में लगी आग...
बानसूर के रामनगर सहायक अभियंता कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से आग गई. इस आग से कैश काउंटर पर रखे कंप्यूटर, सीपीयू, की बोर्ड माउस, सरकारी रजिस्टर और फाइले जलकर राख हो गई है. गनीमत यहीं रही कि कैश काउंटर के अंदर दराज में रखें रुपए जलने से बच गए. सहायक अभियंता तरुण पाल सिंह मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया.