अलवर. जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह को ज्ञापन सौंपकर बकाया एरियर का भुगतान करने, पीएमवीवाई योजना के बदले प्रोत्साहन राशि का भुगतान करवाने, पिछले 3-4 साल से विभाग की ओर से साड़ियां नहीं मिली है, इसका कैश भुगतान करवाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा विस्तार कर 62 वर्ष करवाने की मांग, ग्रीष्म और शीतकालीन अवकाश में शिक्षण नहीं कराया जाए और पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा के बावजूद उन्हें बढ़ा हुआ वेतन नहीं दिया जा रहा है, इसका शीघ्र भुगतान करवाने मांग की है और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने न्यूनतम वेतन देने की मांग की है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना रहा कि एक तो उन्हें एरियर नहीं मिला है. जिसे लेकर वे सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहुत ज्यादा परेशान है. क्योंकि राजस्थान में बहुत सी जगह एरियर मिल चुका है तो उन्हें अब तक क्यों नहीं मिला है. साथ ही उनकी दूसरी मांग रही कि उन्हें स्थाई किया जाए.
यह भी पढ़ें- परिषद चुनाव 2019: अलवर नगर परिषद चुनाव के नामांकन को लेकर सोमवार को 145 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
सरकार से उनकी मांग है कि उन्हें राज्य कर्मचारी बनाया जाए और मानदेय 18 हजार किया जाए. उनका कहना रहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे जयपुर जाएंगे और जरूरत पड़ी तो दिल्ली भी जाएंगे.