बहरोड़ (अलवर). जिले में बीते दिनों बदमाशों द्वारा बहरोड़ थाने में की गई ताबड़तोड़ फायरिंग और बहरोड़ थाने के लॉकअप से पपला गुर्जर को भगा ले जाने की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं ऐसे हालातों को देखते हुए बहरोड़ में आरएसी तैनात करने का फैसला लिया गया है.
इस घटना के बाद लगातार बहरोड़, भिवाड़ी, नीमराणा सहित आसपास क्षेत्र में नए मामले सामने आ रहे हैं. जिले में दिन-प्रतिदिन क्राइम के ग्राफ को बढ़ते हुए देख बहरोड़ थाने को एक आरएसी की कंपनी दी गई है, जिसमें 97 जवान शामिल हैं. इन जवानों को आसपास के क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा. जिससे कानून व्यवस्था सुधर सके और लोगों को बेहतर सुरक्षा मिल सके. आपको बता दें कि इस घटना के बाद बहरोड़ राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी ने बहरोड़ थाने के पूरे स्टाफ को बदला था और स्टाफ की संख्या भी बढ़ाई गई थी. इससे बहरोड़ सहित आसपास क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ कम हो सके.
पढ़े: स्पेशल रिपोर्ट: नई 'सरकार' बनने के बाद 66 फीसदी बढ़ गया महिला अपराध
इस क्षेत्र में आए दिन बड़ी घटनाएं होती रहती है. वहीं दिन की शुरुआत हत्या लूट जैसी घटनाओं से होती है. अलवर में दो एसपी तैनात करने के बाद भी यह सिलसिला लगातार जारी है. इसलिए लोगों में खासा खौफ है. वहीं बीते दिनों पपला गुर्जर के नाम पर लोगों को धमकाने के मामले भी सामने आए थे. इसलिए पुलिस की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है और प्रत्येक मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की जांच पड़ताल चल रही है.