अलवर. जिले के एनईबी थाना पुलिस ने 2 शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी की 7 मोटरसाइकिल 1 स्कूटी बरामद की है. जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में 4 मुकदमे दर्ज हैं. एनईबी थाना पुलिस की ओर से आरोपी मुस्ताक और सौरप खान को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह आरोपी भरतपुर जिला का रहने वाला है.
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कॉलोनियों में जाकर पहले 2-3 दिन तक रेकी करते हैं. फिर उसके बाद मौका देख कर घरों के बाहर और अंदर खड़ी मोटरसाइकिल को मास्टर चाबी से लॉक तोड़कर चोरी कर फरार हो जाते हैं और उसे दलालों के मार्फत बेच देते हैं.
यह भी पढ़ें- अलवर: बेटी को अस्पताल ले जा रहे पिता की बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर, मां-बेटी की मौके पर मौत
एनईबी थाना अधिकारी विनोद सांवरिया ने बताया कि अलवर शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी के निर्देश पर पुलिस की ओर से संयुक्त टीम बनाकर भरतपुर के गढ़ी गांव में दबिश दी गई थी. जहां दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल को जब्त किया गया. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.