अलवर. दिल्ली से जयपुर का सफर महज 3 घंटे में पूरा होने का सपना दिखाकर रेलवे ने दिल्ली जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में डबल डेकर व शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के बराबर समय लगता है. साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया डबल डेकर व शताब्दी ट्रेन से ज्यादा है. ऐसे में दिल्ली-जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लोग कम पसंद कर रहे हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने के बाद यात्री खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Vande Bharat Train : पटरियों पर दौड़ने लगी वंदे भारत, पहले दिन 560 लोगों ने किया सफर
तीनों ट्रेनों की रफ्तार एक समानः 13 अप्रैल 2023 को राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इस ट्रेन का संचालन दिल्ली से अजमेर के बीच संचालन हो रहा है. इससे पहले दिल्ली-जयपुर के बीच डबल डेकर एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस एवं राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हो रहा था. तीनों ही ट्रेनिंग 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से संचालित होती है. दिल्ली-जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से संचालित हो रही है. ऐसे में दिल्ली जयपुर के बीच चलने वाली सभी हाई स्पीड ट्रेनों की रफ्तार एक है. बावजूद इसके वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को अन्य ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा किराया देना पड़ता है.
ये भी पढ़ेंः Exclusive : वंदे भारत ट्रेन में क्या है खास और सुविधाएं, ईटीवी भारत की नजरों से देखिए अंदर का नजारा
वंदे भारत ट्रेन का किराया दोगुनाः ट्रेनों के किराए पर नजर डालें तो दिल्ली से जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री को 1050 रुपए किराया देना पड़ता है. शताब्दी एक्सप्रेस में 550 रुपए और डबल डेकर में 500 रुपए किराया देना पड़ता है. इसी तरह से जयपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री को 880 रुपए किराया देना पड़ता है. जबकि डबल डेकर में 500 रुपए और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में 560 रुपए किराया लगता है. ऐसे में साफ है कि डबल डेकर व शताब्दी की तुलना में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लगभग दोगुना है.
रेवाड़ी पर नहीं रुकती वंदे भारतः इसी तरह से समय पर नजर डालें तो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से जयपुर पहुंचने में 4 घंटे 15 मिनट का समय लगता है. डबल डेकर ट्रेन से दिल्ली से जयपुर पहुंचने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लगता है. वहीं शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से 4 घंटे 35 मिनट का समय दिल्ली से जयपुर पहुंचने में लगता है. इस हिसाब से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के समय में भी कोई अंतर नहीं है. महज 15 मिनट का फर्क रहता है. तीनों ही ट्रेनें करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रेवाड़ी जंक्शन पर ठहराव नहीं है. जबकि डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेन रेवाड़ी से दौसा स्टेशन पर रुकती है. वहीं शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन भी रेवाड़ी जंक्शन पर रुकती है.
ये भी पढ़ेंः वंदे भारत के लिए कोटा बनकर रह गया ट्रायल ट्रैक, सबसे मुफीद होने के बावजूद भी है ट्रेन से महरूम
वंदे भारत में लागू है जीपीएस सिस्टमः अगर ट्रेनों में मिलने वाली सुविधा पर नजर डालें तो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, डबल डेकर एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों में ऑटोमेटिक दरवाजे, जीपीएस सिस्टम (GPS System) और वाईफाई (Wifi) आदि जैसी कई सुविधाएं भी मौजूद हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में मेट्रो की तरह अगले स्टेशन की जानकारी दी जाती है. इसके अलावा शौचालय, एलईडी सहित ट्रेन में कुछ अलग सुविधाएं हैं. जबकि शताब्दी एवं डबल डेकर ट्रेन में यह सुविधाएं नहीं है. डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेन की सीटें कंफर्टेबल नहीं हैं. जबकि शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की सीटें आरामदायक हैं. इसके अलावा अन्य सुविधाएं तीनों ही ट्रेनों में समान है. सभी सीटों के पास चार्जिंग प्वाइंट लगे हुए हैं. तीनों ट्रेनों में कैमरे लगे हुए हैं.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार बढ़ाने की है योजनाः रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार अभी 110 किलोमीटर प्रति घंटा है. आने वाले समय में इसकी रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इस दिशा में काम चल रहा है. रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ तार फेंसिंग सहित अन्य बेहतर उपकरण लगाए जा रहे हैं. इसलिए रफ्तार बढ़ाने में समय लग रहा है. उसके बाद 130 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा ट्रेन की रफ्तार पकड़ने में करीब एक साल का समय लगेगा.