अलवर. शहर के सालों पुराने बाजार में प्रत्येक सामान के लिए अलग-अलग बाजार है. अलवर के बाजार को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. लगातार बाजार में चल रही मंदी के दौर को देखते हुए अलवर में संयुक्त व्यापार महासंघ की तरफ से बाजार को विशेष तौर पर रोशनी से सजाया जाएगा. बाजार में विशेष रोशनी की जाएगी. 20 से अधिक प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा अलवर में बिजली घर का चौराहा, डंगरी सर्किल ऑफ सर्कस सहित कई जगह पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे तो वहीं होप सर्कस घंटाघर को विशेष तौर पर सजाया जाएगा.
पढ़े: सिरोही: घूमने आए बच्चों की बस अनियंत्रित होकर पलटी...37 घायल, 2 की हालत गंभीर
इसके अलावा जिन चौराहों को समाज में संस्था ने गोद लिया है, उनको समाज में संस्था की तरफ से सजाया जाएगा. संयुक्त व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार गोयल ने बताया कि लगातार बाजार में मंदी चल रही है. मंदी को देखते हुए और बाजार में खरीदारी को बढ़ावा देने के लिए व्यापार महासंघ की तरफ से बाजार में विशेष सजावट की जाएगी. ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा बाजारों में आएं, इसके लिए कई तरह की योजना तैयार की गई है. उन्होंने लोगों से ऑनलाइन की बजाए बाजार में दुकानों से खरीदारी करने का आग्रह किया.