ETV Bharat / state

बानसूर में चार दिन से धरनारत अधिवाक्ताओं से मिले सांसद राठौड़...जानी समस्याएं

जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ गुरुवार को अलवर के बानसूर दौरे पर रहे. इस दौरान राठौड़ ने न्यायालय परिसर में चार दिन से धरना-प्रदर्शन कर रहे अभिभाषक संघ के सदस्यों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना.

MP Colonel Rajyavardhan Singh Rathore,सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 6:12 PM IST


बानसूर (अलवर). जिले में गुरुवार को जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ दौरे पर रहे. इस दौरान राठौड़ न्यायालय परिसर में चार दिन से धरना-प्रदर्शन कर रहे अभिभाषक संघ के सदस्यों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना. इस दौरान बानसूर अभिभाषक संघ के सदस्यों ने जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा.

बानसूर अधिवक्ताओं के धरने पर पहुंचे जयपुर ग्रामीण सांसद

जिसमें अधिवक्ताओं ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से अलवर जिले को पुलिस की दृष्टि से दो जिलों में विभाजित कर दिया गया. जिसमें बानसूर को भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक में जोड़ दिया गया है, जबकि भिवाड़ी की बानसूर से दूरी लगभग 120 किमी है. फरयादियों को आने -जाने में कई परेशानी का सामान करना पड़ रहा है.

पढ़ें: बैंक से दिनदहाड़े 10 लाख किए पार...वारदात CCTV में कैद

वहीं बानसूर के एल आर आई सर्किल ज्ञानपुरा और नीमूचाना को नारायणपुर तहसील में जोड़ दिया गया, जोकि थानागाजी उपखंड अधिकारी के समक्ष फरियादियों को पेश होना पड़ेगा. जिसमें इस दो एलआरआई सर्किल के 9 ग्राम पंचायतें आती है. जिनको आगे परेशानी का सामना करना पड़ेगा. थानागाजी उपखंड कार्यालय की सीमा दूरी लगभग 40 से 50 किलोमीटर है. जबकि बानसूर के पास नजदीक पंचायतें मात्र 3 से 4 किलोमीटर है और फरियादियों को दिक्कत आएगी जो थानागाजी उपखंड अधिकारी के समक्ष फरियादी अपनी फरियाद लेकर जाएंगे.

जिससे अधिवक्ताओं को फरयादियो के कार्य को लेकर परेशान होना पड़ रहा है. अधिवक्ताओं के की ओर से दिये ज्ञापन के पश्चात राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से 24 घंटे के अंदर इस मामले की चर्चा की जाएगी और राठौड़ ने समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया.


बानसूर (अलवर). जिले में गुरुवार को जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ दौरे पर रहे. इस दौरान राठौड़ न्यायालय परिसर में चार दिन से धरना-प्रदर्शन कर रहे अभिभाषक संघ के सदस्यों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना. इस दौरान बानसूर अभिभाषक संघ के सदस्यों ने जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा.

बानसूर अधिवक्ताओं के धरने पर पहुंचे जयपुर ग्रामीण सांसद

जिसमें अधिवक्ताओं ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से अलवर जिले को पुलिस की दृष्टि से दो जिलों में विभाजित कर दिया गया. जिसमें बानसूर को भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक में जोड़ दिया गया है, जबकि भिवाड़ी की बानसूर से दूरी लगभग 120 किमी है. फरयादियों को आने -जाने में कई परेशानी का सामान करना पड़ रहा है.

पढ़ें: बैंक से दिनदहाड़े 10 लाख किए पार...वारदात CCTV में कैद

वहीं बानसूर के एल आर आई सर्किल ज्ञानपुरा और नीमूचाना को नारायणपुर तहसील में जोड़ दिया गया, जोकि थानागाजी उपखंड अधिकारी के समक्ष फरियादियों को पेश होना पड़ेगा. जिसमें इस दो एलआरआई सर्किल के 9 ग्राम पंचायतें आती है. जिनको आगे परेशानी का सामना करना पड़ेगा. थानागाजी उपखंड कार्यालय की सीमा दूरी लगभग 40 से 50 किलोमीटर है. जबकि बानसूर के पास नजदीक पंचायतें मात्र 3 से 4 किलोमीटर है और फरियादियों को दिक्कत आएगी जो थानागाजी उपखंड अधिकारी के समक्ष फरियादी अपनी फरियाद लेकर जाएंगे.

जिससे अधिवक्ताओं को फरयादियो के कार्य को लेकर परेशान होना पड़ रहा है. अधिवक्ताओं के की ओर से दिये ज्ञापन के पश्चात राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से 24 घंटे के अंदर इस मामले की चर्चा की जाएगी और राठौड़ ने समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया.

Intro:Body:अलवर के बानसूर
बानसूर _जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड आज बानसूर दौरे पर रहे जहाँ बानसूर न्यायालय परिसर मे पिछले चार दिनो से अधिवक्ताओं के चल रहे धरना-प्रदर्शन स्थल पहुंचे और बानसूर के अभिभाषक संघ के सदस्यों से मुलाकात की। ओर उनकी समस्या जानी। इस मौके पर बानसूर अभिभाषक संघ के सदस्यों ने जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे अधिवक्ताओं ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अलवर जिले को पुलिस की दृष्टि से दो जिलों में विभाजित कर दिया गया जिसमें बानसूर को भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक मे जोड दिया गया है जबकि भिवाड़ी की बानसूर से दूरी लगभग 120 किमी है। फरयादियो को आने जाने मे परेशानी का सामान करना पड रहा है। वहीं बानसूर के एल आर आई सर्किल ज्ञानपुरा व नीमूचाना को नारायणपुर तहसील में जोड दिया गया जोकि थानागाजी उपखंड अधिकारी के समक्ष फरियादियों को पेश होना पड़ेगा जिसमें इस दो एलआरआई सर्किल के 9 ग्राम पंचायतें आती है जिनको आगे परेशानी का सामना करना पड़ेगा थानागाजी उपखंड कार्यालय की सीमा दूरी लगभग 40 से 50 किलोमीटर है जबकि बानसूर के पास नजदीक पंचायतें मात्र 3 से 4 किलोमीटर है और फरियादियों को दिक्कत आएगी जो थानागाजी उपखंड अधिकारी के समक्ष फरियादी अपनी फरियाद लेकर जाएंगे जिससे अधिवक्ताओं को फरयादियो के कार्य को लेकर परेशान होना पड रहा है। अधिवक्ताओं के द्वारा दिये ज्ञापन के पश्चात जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से 24 घंटे के अंदर इस मामले की चर्चा की जाएगी और राठौड ने समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।

बाइट कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जयपुर ग्रामीण सांसद (संबोधित कर रहे)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.