बानसूर (अलवर). जिले में गुरुवार को जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ दौरे पर रहे. इस दौरान राठौड़ न्यायालय परिसर में चार दिन से धरना-प्रदर्शन कर रहे अभिभाषक संघ के सदस्यों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना. इस दौरान बानसूर अभिभाषक संघ के सदस्यों ने जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा.
जिसमें अधिवक्ताओं ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से अलवर जिले को पुलिस की दृष्टि से दो जिलों में विभाजित कर दिया गया. जिसमें बानसूर को भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक में जोड़ दिया गया है, जबकि भिवाड़ी की बानसूर से दूरी लगभग 120 किमी है. फरयादियों को आने -जाने में कई परेशानी का सामान करना पड़ रहा है.
पढ़ें: बैंक से दिनदहाड़े 10 लाख किए पार...वारदात CCTV में कैद
वहीं बानसूर के एल आर आई सर्किल ज्ञानपुरा और नीमूचाना को नारायणपुर तहसील में जोड़ दिया गया, जोकि थानागाजी उपखंड अधिकारी के समक्ष फरियादियों को पेश होना पड़ेगा. जिसमें इस दो एलआरआई सर्किल के 9 ग्राम पंचायतें आती है. जिनको आगे परेशानी का सामना करना पड़ेगा. थानागाजी उपखंड कार्यालय की सीमा दूरी लगभग 40 से 50 किलोमीटर है. जबकि बानसूर के पास नजदीक पंचायतें मात्र 3 से 4 किलोमीटर है और फरियादियों को दिक्कत आएगी जो थानागाजी उपखंड अधिकारी के समक्ष फरियादी अपनी फरियाद लेकर जाएंगे.
जिससे अधिवक्ताओं को फरयादियो के कार्य को लेकर परेशान होना पड़ रहा है. अधिवक्ताओं के की ओर से दिये ज्ञापन के पश्चात राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से 24 घंटे के अंदर इस मामले की चर्चा की जाएगी और राठौड़ ने समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया.