अलवर. जिले के जिला परिषद सभागार में जयपुर से आए आईएएस अधिकारी नवीन जैन ने बेटियों को 'गुड टच बैड टच' के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही बच्चों पर हो रहे अत्याचार को लेकर भी प्रजेंटेशन दिया.
उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े लोगों को बताया कि जब स्कूलों में प्रशिक्षण देने जाएं तो बच्चियों को 'गुड टच बैड टच' के बारे में अच्छे तरह से समझाए. उन्होंने बताया कि जब भी किसी स्कूल में जाएं तो बच्चियों को ज्यादा बेहतर तरीके से समझाएं. क्योंकि ज्यादा बच्चियां होंगी तो हमारा उनसे सीधा आई कांटेक्ट नहीं हो पाएगा.
पढ़ेंः अलवर में 'विश्व हृदय दिवस' पर तीन दिवसीय कार्यक्रम 28 सितंबर से होंगे आयोजित
इसलिए जिस स्कूल में ज्यादा बच्चियां है. उन्हें दो ग्रुप बनाकर अलग-अलग समझाएं. जिससे उनको गुड टच और बैड टच के बारे में ज्यादा अच्छे से समझा सकेंगे और इस तरह की बहुत सारी घटनाओं को रोका जा सकता है. जिला परिषद सभागार अलवर में आईएएस नवीन जैन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्थाओं और अनेक स्कूलों के अध्यापकों ने भाग लिया.