ETV Bharat / state

Alwar Crime : बहरोड में 10 साल के बच्चे की हत्या, खेत में शव फेंककर फरार हुए आरोपी, जांच में जुटी पुलिस

अलवर के बहरोड से 10 साल के बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Murder of 10 year old child in Alwar
Murder of 10 year old child in Alwar
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 2:17 PM IST

Updated : Aug 20, 2023, 4:54 PM IST

बहरोड में 10 साल के बच्चे की हत्या.

अलवर (बहरोड). जिले के शाहजहांपुर कस्बे में रविवार सुबह खेत से एक 10 साल के बच्चे का शव बरामद हुआ. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही बताया गया कि किसी अज्ञात आरोपी ने बच्चे की हत्या करके शव को खेत में फेंक दिया था. वहीं, मृतक बच्चे की शिनाख्त शाहजहांपुर के बंजारा बस्ती निवासी अनिल (10) पुत्र पांडू बंजारा के रूप में हुई है. बच्चा शनिवार शाम को घर से खेलते समय अचानक गायब हो गया था और रविवार को खेत से उसका शव बरामद हुआ है.

मृतक के ताऊ रणजीत सिंह ने बताया कि उनके भाई पांडू का बेटा अनिल शनिवार शाम को घर के पास खेल रहा था, तभी वो एकदम से गायब हो गया. परिजनों ने बच्चे की काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. आखिरकार उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इतने में घटना के अगले दिन यानी रविवार सुबह बच्चे का खेत से शव बरामद हुआ है. उन्होंने आगे बताया कि किसी धारदार हथियार से वार कर बच्चे की हत्या की गई, क्योंकि शव पर चोट के निशान हैं. वहीं, मौत के बाद आरोपी शव को खेत में फेंक कर वहां से भाग निकला है.

इसे भी पढ़ें - जोधपुर: 12 साल के मासूम की हत्या के आरोप में 4 आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है और न ही उनकी किसी से कोई पुरानी रंजिश ही थी. ऐसे में वो पुलिस प्रशासन से उक्त मामले की शीघ्र जांच व आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इधर, बच्चे की हत्या की सूचना पर कस्बे के लोग शाहजहांपुर सीएचसी पहुंच गए. साथ ही कस्बावासियों ने पुलिस से हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

नीमराणा डीएसपी अमीर हसन ने कहा कि इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. ऐसे में शीघ्र ही पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगी. शाहजहांपुर सीएचसी प्रभारी जाकर विक्रम सिंह यादव ने कहा कि प्रथम दृष्टया बच्चे की धारदार हथियार से वार कर हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, क्योंकि शव पर जख्म के कई निशान देखे गए हैं, लेकिन पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार है.

बहरोड में 10 साल के बच्चे की हत्या.

अलवर (बहरोड). जिले के शाहजहांपुर कस्बे में रविवार सुबह खेत से एक 10 साल के बच्चे का शव बरामद हुआ. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही बताया गया कि किसी अज्ञात आरोपी ने बच्चे की हत्या करके शव को खेत में फेंक दिया था. वहीं, मृतक बच्चे की शिनाख्त शाहजहांपुर के बंजारा बस्ती निवासी अनिल (10) पुत्र पांडू बंजारा के रूप में हुई है. बच्चा शनिवार शाम को घर से खेलते समय अचानक गायब हो गया था और रविवार को खेत से उसका शव बरामद हुआ है.

मृतक के ताऊ रणजीत सिंह ने बताया कि उनके भाई पांडू का बेटा अनिल शनिवार शाम को घर के पास खेल रहा था, तभी वो एकदम से गायब हो गया. परिजनों ने बच्चे की काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. आखिरकार उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इतने में घटना के अगले दिन यानी रविवार सुबह बच्चे का खेत से शव बरामद हुआ है. उन्होंने आगे बताया कि किसी धारदार हथियार से वार कर बच्चे की हत्या की गई, क्योंकि शव पर चोट के निशान हैं. वहीं, मौत के बाद आरोपी शव को खेत में फेंक कर वहां से भाग निकला है.

इसे भी पढ़ें - जोधपुर: 12 साल के मासूम की हत्या के आरोप में 4 आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है और न ही उनकी किसी से कोई पुरानी रंजिश ही थी. ऐसे में वो पुलिस प्रशासन से उक्त मामले की शीघ्र जांच व आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इधर, बच्चे की हत्या की सूचना पर कस्बे के लोग शाहजहांपुर सीएचसी पहुंच गए. साथ ही कस्बावासियों ने पुलिस से हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

नीमराणा डीएसपी अमीर हसन ने कहा कि इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. ऐसे में शीघ्र ही पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगी. शाहजहांपुर सीएचसी प्रभारी जाकर विक्रम सिंह यादव ने कहा कि प्रथम दृष्टया बच्चे की धारदार हथियार से वार कर हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, क्योंकि शव पर जख्म के कई निशान देखे गए हैं, लेकिन पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार है.

Last Updated : Aug 20, 2023, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.